Gold-Silver Price Today: धनतेरस और दिवाली के पहले एक बार फिर से कमोडिटी बाजार में तेजी दिखने लगी है. पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में सोने-चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली है. कुछ हफ्तों मांग की कमी के बाद सर्राफा बाजार में गोल्ड एक बार फिर से रिकॉर्ड हाई की तरफ बढ़ रहा है. सोमवार को 491 रुपये की जबरदस्त तेजी के साथ गोल्ड 78,240 के लेवल तक पहुंच गया है. वहीं, चांदी भी सोमवार को 2,822 रुपये महंगा हो गया है. कारोबारी सत्र में इसने 98,224 का हाई लेवल टच किया है.  

सोना-चांदी के ताजा भाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायदा बाजार में सोना-चांदी दोनों रिकॉर्ड तेजी के साथ खुले हैं. सोमवार को MCX पर 78,077 रुपये पर खुला. इसकी पिछली क्लोजिंग 77,749 रुपये थी. शुरुआती कारोबार में यह 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 78219 पर ट्रेड कर रहा था. 

वहीं, चांदी भी रिकॉर्ड तेजी के साथ 2.75 फीसदी के साथ 98,024 पर ट्रेड कर रहा था. इसकी पिछली क्लोजिंग 95,402 रुपये थी.