सोना आज ₹115 सस्ता हुआ, चांदी भी ₹440 टूटी; खरीदारी से पहले चेक कर लें ताजा भाव
भारतीय वायदा बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों गिरावट दर्ज की जा रही है. MCX पर सोने का भाव 115 रुपए गिरकर 59707 पर आ गया है. इसी तरह चांदी की कीमतों में भी नरमी देखने को मिल रही है.
भारतीय वायदा बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों गिरावट दर्ज की जा रही है. MCX पर सोने का भाव 115 रुपए गिरकर 59707 पर आ गया है. इसी तरह चांदी की कीमतों में भी नरमी देखने को मिल रही है. MCX पर चांदी की कीमत 440 रुपए गिरकर 73356 पर आ गई है. घरेलू मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव की वजह कमजोर ग्लोबल संकेत हैं.
इंटरनेशनल मार्केट में सोना
इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है. कॉमैक्स पर सोने का भाव करीब आधे फीसदी की गिरावट के साथ 1970 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह सिल्वर भी करीब 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 24.17 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है.
इससे पिछले हफ्ते ग्लोबल गोल्ड में लगातार दूसरे हफ्ते मजबूती दर्ज की गई थी. कॉमैक्स पर चांदी 1 महीने के हाई को टच किया. हफ्तेभर में भाव 3% चढ़ा. इसको डॉलर इंडेक्स में गिरावट का सहारा मिला, जोकि 2.5 हफ्ते के निचले स्तर पर फिसल गया है.
सोने और चांदी पर आउटलुक
मोतीलाल ओसवाल कमोडिटीज के अमित सजेजा ने कहा MCX पर सोने और चांदी में खरीदारी की राय है. सोने को 59700 के लेवल पर खरीदें. इसके लिए 59450 रुपए टारगेट और 60150 रुपए का स्टॉप लॉस है. वहीं चांदी को 73300 रुपए के भाव पर खरीदारी की सलाह है. इसके लिए 74300 रुपए का टारगेट दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें