हफ्ते के आखिरी दिन महंगा हुआ सोना, जानिए 10 ग्राम गोल्ड के लिए पॉकेट से कितने निकालने होंगे
Gold Silver price Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में सोना और चांदी में तेजी दर्ज की गई. आज सोना 440 रुपए महंगा हुआ, जबकि चांदी में 1050 रुपए का उछाल दर्ज किया गया.
Gold Silver price Today:हफ्ते के आखिरी दिन सोना 440 रुपए महंगा हुआ, जबकि चांदी की कीमत में 1050 रुपए की बड़ी तेजी दर्ज की गई. आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 60820 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. चांदी का भङाव 74350 रुपए प्रति किलोग्राम रहा. ओवरसीज बाजार की बात करें तो स्पॉट गोल्ड इस समय 1965 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है, जबकि चांदी का रेट 24.35 डॉलर प्रति आउंस है.
डॉलर इंडेक्स में फिर से तेजी
पीटीआई की रिपोर्ट में HDFC सिक्योरिटीज के ऐनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में फिर से नई तेजी आई है. बॉन्ड यील्ड मजबूत हो रही है. डेट सिलिंग को अमेरिका ने जिस तरह मैनेज किया उसके बाद इस बात की प्रबल संभावना है कि जून में FOMC की बैठक में फिर से इंटरेस्ट रेट हाइक हो सकता है.
24 कैरेट गोल्ड का भाव क्या है?
IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, आज 24 कैरेट गोल्ड का क्लोजिंग भाव 5998 रुपए प्रति ग्राम रहा. इसी तरह 22 कैरेट का भाव 5854 रुपए, 20 कैरेट का भाव 5338 रुपए, 18 कैरेट का भाव 4858 रुपए और 14 कैरेट का भाव 3868 रुपए प्रति ग्राम रहा.
MCX पर सोने में गिरावट
MCX पर अगस्त डिलिवरी वाला सोना इस समय 65 रुपए की गिरावट के साथ 59286 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था. जुलाई डिलिवरी वाली चांदी 140 रुपए की गिरावट के साथ 73810 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें