Gold Silver Price Today: हफ्ते के पहले दिन सोना और चांदी में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. MCX पर सोना 235 रुपए मजबूत होकर 71610 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. चांदी की बात करें तो यह 650 रुपए मजबूत होकर 83865 रुपए प्रति किलोग्राम की रेंज में कारोबार कर रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 2500 डॉलर  और चांदी 29 डॉलर के ठीक ऊपर कारोबार कर रही है. ग्लोबल जियो पॉलिटिकल क्राइसिस के बीच क्रूड का भाव 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे मेंटेन है.

बीते हफ्ते सोना-चांदी में जबरदस्त उछाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 400 रुपए टूट गया जबकि चांदी की कीमत में 800 रुपए की तेजी दर्ज की गई. सोने का भाव 72750 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि चांदी  84000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले हफ्ते MCX पर सोने की कीमत में 1500 रुपए का उछाल दर्ज किया गया. चांदी की बात करें तो इसमें 2713 रुपए की मजबूती दर्ज की गई.

24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव क्या है?

IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट का भाव 7060 रुपए प्रति ग्राम है. 22 कैरेट का क्लोजिंग भाव 6891 रुपए प्रति ग्राम, 20 कैरेट का भाव 6284 रुपए, 18 कैरेट का भाव 5719 रुपए और 14 कैरेट का भाव 4554 रुपए प्रति ग्राम रहा. इसमें 3% का GST और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है. 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव 81510 रुपए प्रति किलोग्राम रही.