Gold-Silver Price: वेडिंग सीजन में ताबड़तोड़ चढ़ रहे सोने-चांदी के दाम, आज कितना महंगा हुआ गोल्ड, जानें रेट
Gold-Silver Price: वायदा बाजार में अंतरराष्ट्रीय बाजार की तर्ज पर दाम तो उछल ही रहे हैं. सर्राफा बाजार में भी सोने के रिटेल दामों में हम तेज उछाल देख रहे हैं.
Gold-Silver Price: सोने-चांदी के दामों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. वायदा बाजार में अंतरराष्ट्रीय बाजार की तर्ज पर दाम तो उछल ही रहे हैं. सर्राफा बाजार में भी सोने के रिटेल दामों में हम तेज उछाल देख रहे हैं. वायदा बाजार में सोना 78,700 के ऊपर पहुंच गया है, वहीं रिटेल भाव 80,000 के करीब पहुंच रहा है.
आज बुधवार को वायदा बाजार में सोना 454 रुपये की तेजी के साथ 78,792 रुपये प्रति ग्राम पर चल रहा था, जोकि कल MCX पर 78,338 रुपये पर बंद हुआ था. MCX पर चांदी 102 रुपये की तेजी के साथ 95,423 रुपये पर पहुंची थी. इसका कल का क्लोजिंग भाव 95,525 रुपये है.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना जियो-पॉलिटिकल टेंशन और यूएस फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं के चलते तेजी देख रहा है. बुधवार को सोना दो हफ्तों की ऊंचाई 2698 डॉलर प्रति औंस पर चला गया. 25 नवंबर के बाद इसमें ये लेवल देखा गया है. इस दौरान यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 2734 डॉलर के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. चांदी 31.93 डॉलर के भाव पर थी.
दिल्ली सर्राफा बाजार में क्या हैं सोने-चांदी के रेट?
TRENDING NOW
मजबूत वैश्विक रुख के बीच आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की ताजा लिवाली से मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 820 रुपये बढ़कर 79,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. कारोबारियों ने कहा कि चीन की ओर से अपनी सुस्त अर्थव्यवस्था के लिए कम ब्याज पर ऋण देने और दूसरे तरह के प्रोत्साहनों का संकेत देने और पीपल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) द्वारा सोने की खरीद फिर से शुरू करने के बाद सर्राफा कीमतों में तेजी आई.
99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली सोने की कीमत सोमवार को 78,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. मंगलवार को चांदी 1,000 रुपये उछलकर 94,850 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले सत्र में चांदी की कीमत 93,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 820 रुपये बढ़कर 79,380 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसका पिछला बंद भाव 78,560 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
10:10 AM IST