Gold Silver Price on Dhanteras 2023: देशभर में आज धनतेरस की धूम है. इस दिन लोग नई ज्वैलरी भी खरीदते हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि सोने और चांदी की कीमत क्या है. घरेलू वायदा बाजार में बुलियन की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है. इसकी वजह कमजोर ग्लोबल संकेत हैं. निवेशकों की नजर US FED चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान पर है. 

घरेलू मार्केट में सोना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घरेलू बुलियन मार्केट में हल्की नरमी देखने को मिल रही. MCX पर सोने का भाव करीब 150 रुपए गिर गया है. 10 ग्राम सोने का भाव 60149 रुपए पर आ गया. इसी तरह चांदी की कीमत भी 120 रुपए तक फिसल गई है. MCX पर चांदी 71091 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही.

इंटरनेशनल मार्केट में सोना

कॉमैक्स पर सोने में 3 हफ्ते के निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिल रही है. सोने का भाव कॉमैक्स पर 1960 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है. चांदी की कीमत भी हल्की गिरावट के साथ 22.77 डॉलर प्रति ऑन्स पर आ गई है.