Gold-Silver Price: कमोडिटी बाजार की सुस्ती पर गुरुवार (8 अगस्त) को हल्का ब्रेक लगता दिख रहा है. आज सोने-चांदी में तेजी है. हालांकि, सोना हल्की बढ़त पर ही है, लेकिन ये फिर से 69,000 के ऊपर है और चांदी भी 100 रुपये से ज्यादा की बढ़त लेकर 79,000 के ऊपर ट्रेड कर रही है. भारतीय वायदा बाजार में (MCX) सोना 55 रुपये की तेजी लेकर 69,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल ये 68,965 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 127 रुपये की तेजी के साथ 79,027 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा था. कल ये 78,900 पर बंद हुआ था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विदेशी बाजारों में सोना मजबूती दिखा रहा है. अमेरिका में सितंबर में फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती करने की लगभग तय माना जा रहा है, ऊपर से मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ रहा है. ऐसे में सोने में तेजी आ रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 0.4% चढ़कर 2,399 डॉलर पर था. वहीं, यूएस फ्यूचर्स 0.3% की तेजी के साथ 2,438 डॉलर पर था.

सर्राफा बाजार में गिरे दाम

विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 350 रुपये टूटकर 71,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 71,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 

अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि चांदी की कीमतों में तेजी लौटी है. यह 200 रुपये की तेजी के साथ 82,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 82,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 350 रुपये की गिरावट के साथ 71,000 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इसका पिछला बंद भाव 71,350 रुपये प्रति 10 ग्राम था. बाजार सूत्रों ने सोने की कीमतों में गिरावट का कारण घरेलू सीमा शुल्क में कमी और वैश्विक प्रभावों को बताया.