सोना-चांदी के दाम (gold-silver price) में मंगलवार को गिरावट दर्ज किया गया. इंटरनेशनल मार्केट में बहुमूल्य धातु की कीमतों में आई गिरावट के मुताबिक, दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना (gold price today) 437 रुपये टूटकर 51,151 रुपये प्रति 10 ग्राम (gold price on 29 march 2022) पर बंद हुआ. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,588 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चांदी की कीमत 

खबर के मुताबिक, चांदी की कीमत (silver price) भी 722 रुपये की गिरावट के साथ 67,515 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 68,237 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इंटरनेशनल मार्केट में सोना (gold) गिरावट के साथ 1,918 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 24.80 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, मंगलवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,918 डॉलर प्रति औंस रहा जिससे यहां सोने की कीमतों पर दबाव रहा.

सोना वायदा कीमत में गिरावट

कमजोर वैश्विक रुख के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने का वायदा भाव (gold future price) 347 रुपये की गिरावट के साथ 51,224 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का अप्रैल सप्लाई वाला अनुबंध का भाव 347 रुपये या 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,224 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 4,786 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख को देखते हुए निवेशकों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,924 डॉलर प्रति औंस रह गया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

चांदी का वायदा भाव में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के चलते कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे चांदी का वायदा भाव मंगलवार को 456 रुपये की गिरावट के साथ 67,649 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मई सप्लाई वाला अनुबंध 456 रुपये या 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,649 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 6,002 लॉट के लिए कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.94 डॉलर प्रति औंस रह गया.