लाख टके की चांदी, सोने में तेजी की आंधी- जान लें धनतेरस से पहले कितने में खरीद पाएंगे गोल्ड
Gold-Silver Price: सोने और चांदी दोनों में रिकॉर्डतोड़ तेजी दिखाई दे रही है. चांदी पहली बार 1 लाख के पार पहुंच गई है. सोना भी पहली बार 81,000 रुपये के ऊपर पहुंच गया. सोने-चांदी के रिटेल दाम तो चढ़े ही हैं. वायदा बाजार में भी कल अच्छी तेजी दिखाई दी.
Gold-Silver Price: फेस्टिव सीजन में दीवाली से पहले कमोडिटी बाजार में एक्शन ताबड़तोड़ दिखाई दे रहा है. सोने और चांदी दोनों में रिकॉर्डतोड़ तेजी दिखाई दे रही है. चांदी पहली बार 1 लाख के पार पहुंच गई है. सोना भी पहली बार 81,000 रुपये के ऊपर पहुंच गया. सोने-चांदी के रिटेल दाम तो चढ़े ही हैं. वायदा बाजार में भी कल अच्छी तेजी दिखाई दी. हालांकि, आज बुधवार (23 अक्टूबर) को MCX (मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरुआत हुई और ये बाद में गैप को कम करते नजर आए.
Gold-Silver MCX Rates
MCX पर सोना 10 बजे के आसपास 13 रुपये की गिरावट के साथ 78,643 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा था. ये कल 78,656 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 512 रुपये के नुकसान के साथ 99,460 रुपये के लेवल पर थी. कल ये 99,972 रुपये के भाव पर बंद हुई थी.
मंगलवार को चांदी पहली बार 1 लाख के पार पहुंची थी, तो MCX पर भी इसमें 2600 रुपए का तगड़ा उछाल देखा गया था. गोल्ड में भी लाइफ हाई का सिलसिला जारी है. कल गोल्ड मेटल ने घरेलू बाजार में 78,700 रुपए के पास तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2760 डॉलर के ऊपर नया रिकॉर्ड बनाया था.
बाजार में सोने-चांदी का क्या है भाव?
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 350 रुपये की तेजी के साथ 81,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वहीं चांदी की कीमत 1,500 रुपये के उछाल के साथ एक लाख रुपये प्रति किलोग्राम के भाव को पार कर गई. चांदी की कीमतों में लगातार पांचवे दिन बढ़त जारी रही और यह 1,500 रुपये के उछाल के साथ 1.01 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. शुक्रवार को चांदी की कीमत 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थीं. इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 350 रुपये चढ़कर 80,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.
क्यों चढ़े सोना-चांदी के दाम?
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और पूर्णकालिक निदेशक अरुण मिश्रा ने कहा कि चांदी में जारी तेजी का मुख्य कारण औद्योगिक मांग है. इसके अलावा आभूषण और चांदी के बर्तन खंड के कारण भी तेजी आई है.सर्राफा कारोबारियों ने सोने की कीमतों में उछाल की वजह त्योहारी और शादी-विवाह के मौसम में बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की खरीदारी में आई तेजी को बताया.