₹900 तक सस्ता हुआ Gold-Silver, खरीदने वालों के लिए सुनहरा मौका; Know Latest Price
Gold Silver Price Today: सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए यह खुशखबरी है. दिल्ली सर्राफा बाजार में इसकी कीमत में 900 रुपए की बड़ी गिरावट आई है. जानिए लेटेस्ट रेट अब क्या हो गया है.
Gold Silver Price Today: सोना-चांदी के दाम में आज भारी गिरावट आई है. इसकी कीमत करीब 900 रुपए तक कम हुई है. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 550 रुपए की गिरावट के साथ 60 हजार के नीचे पहुंच गया. अब 10 ग्राम गोल्ड खरीदने के लिए 59700 रुपए चुकाने होंगे. बुधवार को इसका भाव 60250 रुपए प्रति दस ग्राम था. चांदी में आज 900 रुपए की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट के बाद दिल्ली में चांदी का रेट 72600 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया.
MCX पर सोना ढ़ाई महीने के निचले स्तर पर
HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी एक्सपर्ट सौमिल गांधी ने कहा कि ग्लोबल मार्केट में सोना-चांदी पर दबाव है. इसका असर घरेलू बाजार पर भी दिखा है. MCX पर सोना ढ़ाई महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है. शाम के 7 बजे अगस्त डिलिवरी वाला सोना 378 रुपए की गिरावट के साथ 58920 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. जुलाई डिलिवरी वाली चांदी 1370 रुपए की गिरावट के साथ 71285 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है.
अभी कीमत पर रहेगा दबाव
कमोडिटी के जानकारों का कहना है कि अभी सोना-चांदी का आउटलुक कमजोर है. कीमत पर दबाव की स्थिति बनी रहेगी. फेडरल रिजर्व ने 10 बार लगातार इंटरेस्ट रेट बढ़ाने के बाद 11वीं बार अस्थाई ब्रेक लिया है. माना जा रहा है कि अभी दो बार और इंटरेस्ट रेट बढ़ाया जा सकता है. ऐसे में बॉन्ड यील्ड मजबूत होगी और बुलियन्स पर दबाव रहेगा.
24 कैरेट गोल्ड का भाव
इस गिरावट के कारण 24 कैरेट गोल्ड का रेट IBJA (इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन) पर घटकर 5893 रुपए प्रति ग्राम पर आ गया. 22 कैरेट का भाव 5752 रुपए प्रति ग्राम, 20 कैरेट का 5245 रुपए, 18 कैरेट का 4774 रुपए और 14 कैरेट का 3801 रुपए प्रति ग्राम है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें