Gold Silver Price: बजट में कस्टम ड्यूटी में कटौती करने के बाद से ही सोने-चांदी में जो गिरावट आई है, वो थमने का नाम नहीं ले रही है. सोना गुरुवार (25 जुलाई) को भी जबरदस्त नुकसान देख रहा है. भारतीय वायदा बाजार (MCX) पर सोना 1000 रुपये तो चांदी 3200 रुपये नीचे आ गई है. सर्राफा बाजार में भी सोना पिछले दो दिनों में 4,000 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MCX पर आज सुबह सोना 1,082 रुपये (-1.57%) की गिरावट के साथ 67,870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल ये 68,952 पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 3,246 रुपये (-3.82%) गिरकर 81,648 रुपये प्रति किलोग्राम चल रही थी. कल इसकी क्लोजिंग 84,894 रुपये पर हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चढ़ा था. डॉलर में कमजोरी के बीच यूएस स्पॉट गोल्ड 0.7% चढ़कर 2,425.28 डॉलर प्रति औंस पर था. गोल्ड फ्यूचर 0.8% 2,426.60 डॉलर प्रति औंस पर था.

सर्राफा बाजार में सोने के दाम में गिरावट जारी

दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 650 रुपये घटकर 71,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग और वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में आयात शुल्क में कटौती की घोषणा के कारण लगातार दूसरे दिन सोने में गिरावट जारी रही. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि पिछले कारोबारी सत्र में मंगलवार को सोना 3,350 रुपये की गिरावट के साथ 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 87,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही. 

इस बीच, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 650-650 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 71,650 रुपये प्रति 10 ग्राम और 71,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. पिछले दो सत्रों में सोने की कीमतों में 4,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है.