बीते हफ्ते सोने में उछाल और चांदी में आई गिरावट, जानिए क्या है Gold Silver Outlook
Gold Silver Outlook: घरेलू बाजार में MCX पर बीते हफ्ते सोना थोड़ा महंगा हुआ, जबकि चांदी में अच्छी गिरावट देखने को मिली. चीन और अमेरिकी इकोनॉमी की क्रेडिट रेटिंग घटाई गई है. क्रूड ऑयल महंगा हो रहा है. कई फैक्टर्स इस समय सोना-चांदी की कीमत को प्रभावित कर रहे हैं.
Gold Silver Outlook: बीते हफ्ते घरेलू बाजार में MCX पर सोने में 0.17 फीसदी की मामूली तेजी दर्ज की गई और यह 59527 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, चांदी की कीमत में 2.13 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई और यह 72478 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. सर्राफा बाजार की बात करें तो दिल्ली में सोने का भाव 60100 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. चांदी की कीमत 74900 रुपए प्रति किलोग्राम रही. इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1942 डॉलर और चांदी 23.62 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है.
अमेरिका-चीन की इकोनॉमी को डाउनग्रेड किया गया है
सोना-चांदी की कीमत पर इस समय कई फैक्टर्स असर दिखा रहे हैं. फिच ने अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग को डाउनग्रेड किया है. इसके कारण बुलियन्स को सपोर्ट मिल रहा है. दूसरी तरफ मॉर्गन स्टैनली ने चीन की रेटिंग को डाउनग्रेड किया. इसके बाद मेटल्स की मांग को लेकर निगेटिव सेंटिमेंट बना है.
कई फैक्टर्स का दिख रहा असर
HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी एंड करेंसी प्रमुख अनुज गुप्ता ने कहा कि सोना-चांदी की कीमत पर कई फैक्टर्स असर दिखा रहे हैं. क्रूड की कीमत में तेजी देखी जा रही है. टॉप प्रोड्यूसर सऊदी अरब ने प्रोडक्शन कट को एक महीने के लिए और बढ़ाने का फैसला किया है. क्रूड सप्लाई में रुकावट गोल्ड के लिए पॉजिटिव रोल प्ले कर रहा है.
MCX पर सोने का आउटलुक
चीन और अमेरिकी इकोनॉमी की रेटिंग को डाउनग्रेड करने का मतलब है कि आर्थिक अनिश्चितता आ सकती है. ग्लोबल इकोनॉमी में किसी तरह की परेशानी होने से सेफ हेवन की डिमांड को सपोर्ट मिलेगा. टेक्निकल आधार पर MCX पर सोने के लिए 59000 रुपए के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट और उसके बाद 58500 रुपए के स्तर पर सपोर्ट बना हुआ है. तेजी की स्थिति में इमीडिएट रेसिसटेंस 59800 रुपए के स्तर पर फिर 60300 रुपए के स्तर पर है. अगले हफ्ते सोना के लिए पहला टारगेट 59800 रुपए का और दूसरा टारगेट 60000 रुपए प्रति दस ग्राम का होगा.
MCX पर चांदी के लिए आउटलुक
MCX पर चांदी की बात करें तो टेक्निकल आधार पर 71000 रुपए के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट है. उसके बाद 68000 रुपए के स्तर पर सपोर्ट बना हुआ है. तेजी की स्थिति में 74000 रुपए के स्तर पर इमीडिएट अवरोध है. उसके बाद 76000 रुपए का स्तर महत्वपूर्ण हो जाता है. चांदी बहुत जल्द 74000 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर तक पहुंच सकती है.