सोने की डिमांड गुरुवार को ज्‍यादा नहीं रही. इससे राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार (Bullion Market) में सोना गुरुवार को 15 रुपये की मामूली तेजी के साथ 38,995 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. रुपये के मजबूत होने से सोने की तेजी पर कुछ अंकुश लगा. इससे पहले बुधवार को सोना 38,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (Commodity) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर मूल्य में 15 रुपये की मामूली तेजी आयी लेकिन रुपये के मजबूत होने से सोने की तेजी पर कुछ अंकुश लग गया.

दिन के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे अधिक मजबूत हो गया था. चांदी की कीमत भी 50 रुपये की तेजी के साथ 45,726 रुपये किलो हो गई. 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी दोनों में तेजी रही. सोने का भाव 1,466.50 डॉलर प्रति औंस था और चांदी 16.97 डॉलर प्रति औंस था. उन्होंने कहा कि अमेरिका-चीन व्यापार समझौते को लेकर चिंता के कारण लगातार तीसरे दिन सर्राफा में सकारात्मक कारोबार हुआ और कीमतों में मजबूती आई. 

पटेल ने कहा कि हांगकांग में विरोध प्रदर्शन बढ़ने और चीन के कमजोर उत्पादन आंकड़ों के सामने आने से भी सर्राफा कीमतों की तेजी को समर्थन मिला.