सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, चांदी भी लुढ़की, जानिए क्या है भाव
सोने की कीमतों में मंगलवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई. कमजोर वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार (Bullion Market) में सोना 130 रुपये गिरकर 38,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.
सोने की कीमतों में मंगलवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई. कमजोर वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार (Bullion Market) में सोना 130 रुपये गिरकर 38,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. सोमवार को इसका बंद भाव 38,680 रुपये प्रति 10 ग्राम था. चांदी में तकनीकी सुधार दर्ज हुआ और 90 रुपये की गिरावट के साथ 45,080 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. सोमवार को यह कीमत 45,170 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
HDFC सिक्युरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (Commodity) तपन पटेल ने कहा कि वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में कमजोरी के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में 130 रुपये की गिरावट आई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भाव कमजोरी के रुख के साथ क्रमश: 1,453 डॉलर प्रति औंस और 16.81 डॉलर प्रति औंस पर बोले गये. उन्होंने कहा कि अमेरिका और चीन के आंतरिक व्यापार समझौते पर नवंबर में हस्ताक्षर किये जाने की संभावना के बीच सोने की कीमतों में गिरावट जारी रही.
उधर, वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच स्थानीय तेल तिलहन बाजार में मांग कमजोर रहने से मंगलवार को सरसों, मूंगफली, सोयाबीन और पामोलीन तेल तिलहन कीमतों में गिरावट दर्ज की गई.
सरसों तिलहन और सरसों दादरी मिल डिलीवरी तेल की कीमत क्रमश: 5 रुपये और 20 रुपये के नुकसान के साथ क्रमश: 4,115-4,140 रुपये और 8,450 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई.
सरसों पक्की और कच्ची घानी की कीमतें भी क्रमश: 5-5 रुपये की गिरावट दर्शाते क्रमश: 1,225-1,555 रुपये और 1,445-1,595 रुपये प्रति टिन पर बंद हुई. मूंगफली तिलहन और मूंगफली मिल डिलीवरी गुजरात के दाम भी क्रमश: 5 रुपये और 50 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 4,175-4,295 रुपये और 9,700 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई.