सोने और चांदी की कीमतों में आई तेजी, क्या आगे भी जारी रहेगी मजबूती या सस्ता होगा भाव? जानें एक्सपर्ट की राय
Gold Rates Today: सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. घरेलू वायदा बाजारों में सोने का भाव करीब 150 रुपए चढ़ गया है. MCX पर सोने का भाव 61000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है.
Gold Rates Today: सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. घरेलू वायदा बाजारों में सोने का भाव करीब 150 रुपए चढ़ गया है. MCX पर सोने का भाव 61000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है. इसी तरह चांदी भी 310 रुपए चढ़ गई है. MCX पर सिल्वर की कीमत 73400 रुपए प्रति किलोग्राम के पास पहुंच गई है. बता दें कि सोने और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड हाई से काफी नीचे हैं.
रिकॉर्ड हाई से फिसले सोना-चांदी
MCX पर सोने और चांदी की कीमतों में आज जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. लेकिन दोनों की कीमतें रिकॉर्ड हाई से काफी नीचे आ गई हैं. MCX पर सिल्वर की कीमत करीब 5,000 रुपए नीचे फिसल गई हैं. बता दें कि पिछले हफ्ते चांदी में करीब 7% की कमजोरी देखने को मिली थी. इसकी बड़ी वजह डॉलर इंडेक्स में मजबूती रही, जोकि 5 हफ्ते की ऊंचाई के करीब है. यह डॉलर इंडेक्स 102.65 के पास पहुंच गया है.
इंटरनेशनल मार्केट में सोने-चांदी का हाल
इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी की कीमतें फिसल गई हैं. कॉमैक्स पर सोना 2023 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह चांदी भी मामूली तेजी के साथ 24.24 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रही हैं. दोनों की कीमतों में ऊपरी स्तरों से दबाव देखने को मिल रहा है.
गोल्ड-सिल्वर पर आउटलुक
मोतीलाल ओसवाल कमोडिटीज के अमित सजेजा के मुताबिक सोने और चांदी की कीमतों में दबाव देखने को मिल सकता है. MCX पर सोने में बिकवाली की राय है. इसके लिए 60600 रुपए प्रति 10 ग्राम का टारगेट है. साथ ही 61300 रुपए का स्टॉप लॉस है. साथ ही सिल्वर पर 72500 रुपए का टारगेट है और 74200 रुपए का स्टॉप लॉस है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें