फाइनेंस मिनिस्‍ट्री ने बजट (Budget 2020, #BudgetOnZee) में देश में अंतरराष्‍ट्रीय सर्राफा एक्सचेंज (International Bullion Exchange) खोलने का ऐलान किया है. इससे शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Gold Market) में सोना 350 रुपये उठकर अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. 42,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी भी 500 रुपये चमककर 48,200 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. दोनों कीमती धातुओं के दाम लगातार तीसरे दिन बढ़े हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फाइनेंस मिनिस्‍टर निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को संसद में वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करते हुए कहा कि गुजरात की 'गिफ्टी सिटी' में अंतरराष्‍ट्रीय सर्राफा एक्सचेंज खोला जाएगा. सरकार की इस घोषणा से सर्राफा बाजार में तेजी रही. उल्लेखनीय है कि भारत चीन के साथ दुनिया के शीर्ष दो स्वर्ण उपभोक्ता देशों में है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 42,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा. आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 100 रुपये चमककर 30,900 के भाव बिकी. चांदी हाजिर 500 रुपये की मजबूती के साथ 48,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. चांदी वायदा भी 502 रुपये की बढ़त में 46,950 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई. सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपये और 980 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रहे.

हाजिर बाजार की सकारात्मक मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे शनिवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत 199 रुपये की तेजी के साथ 41,199 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. MCS आम तौर पर वीकेंड में बंद होता है लेकिन यह केन्द्रीय बजट पेश करने की वजह से आज कारोबार के लिए खुला था.

Watch Budget 2020 Live TV Streaming Below on Zee Business

सोने के फरवरी डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 199 रुपये अथवा 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 41,199 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 31 लॉट के लिए कारोबार हुआ. सोने के अप्रैल डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 97 रुपये अथवा 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 41,149 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी जिसमें 1,383 लॉट के लिए कारोबार हुआ.