सोने (Gold price today) की मांग में मंगलवार को निवेशकों ने खास दिलचस्‍पी नहीं ली. इससे सोना मात्र 6 रुपए उछलकर 42958 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. HDFC सिक्‍योरिटीज के मुताबिक एक दिन पहले यह 42952 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं चांदी की कीमत 58 रुपए घट गई. यह 46271 रुपए से घटकर 46213 रुपए प्रति किलो रही. HDFC सिक्‍यूरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट (Commodity) तपन पटेल ने बताया कि रुपए डॉलर के मुकाबले 24 पैसे कमजोर चल रहा है. इस कारण सोने की कीमतों में ज्‍यादा उछाल नहीं आ रहा.

उधर, वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच सटोरियों की ताजा लिवाली के चलते घरेलू बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 129 रुपये बढ़कर 42,085 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अप्रैल के लिए सोने के सौदे 129 रुपये या 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 42,085 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हुए. इसमें 1,558 लॉट के लिए कारोबार हुआ. 

इसी तरह जून में डिलीवरी के लिए सोना 107 रुपये या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 42,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया. इसमें 70 लॉट के लिए कारोबार हुआ. 

विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के चलते कारोबारियों की सक्रियता बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.30 प्रतिशत बढ़कर 1,599.60 डॉलर प्रति औंस हो गया.

वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के चलते घरेलू बाजार में चांदी की कीमतों में तेजी आई और मंगलवार को वायदा बाजार में चांदी का भाव 381 रुपये बढ़कर 45,376 रुपये प्रति किग्रा हो गया. MCX में मई में डिलीवरी के लिए चांदी के सौदे 381 रुपये या 0.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 45,376 रुपये प्रति किग्रा पर हुए. इसमें 2,555 लॉट के लिए कारोबार हुआ. 

इसी तरह जुलाई में डिलीवरी के लिए चांदी 391 रुपये या 0.86 प्रतिशत बढ़कर 45,876 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर पहुंच गई. इसमें 23 लॉट के लिए कारोबार हुआ. कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में तेजी के चलते घरेलू बाजार में भी कारोबारियों ने सौदे किए.