सोने और चांदी के भाव में शुक्रवार को और नरमी आई. अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों के कमजोर रुख के बीच सटोरियों के सौदे घटाने से वायदा बाजार (Commodity Market) में सोना (Gold) शुक्रवार को 111 रुपये तक घटकर 37,974 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. हालांकि, अप्रैल के वायदा में 84 रुपये की कमी दर्ज की गई. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमसीएक्स (MCX) पर फरवरी महीने की डिलीवरी के लिये सोना वायदा भाव 111 रुपये यानी 0.29 प्रतिशत घटकर 37,974 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसमें 1,163 लॉट के लिये कारोबार हुआ. 

इसी प्रकार, अप्रैल की डिलीवरी के लिए पीली धातु का वायदा भाव 84 रुपये यानी 0.22 प्रतिशत गिरकर 38,035 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसमें 46 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.20 प्रतिशत घटकर 1,480.20 डॉलर प्रति औंस रहा.

उधर, वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेतों के बीच सटोरियों के अपने सौदे घटाने से चांदी वायदा भाव शुक्रवार को 168 रुपये टूटकर 44,442 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी दिसंबर डिलीवरी वायदा भाव 168 रुपये यानी 0.38 प्रतिशत गिरकर 44,442 रुपये किलोग्राम रहा.इसमें 2,091 लॉट के लिये कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.43 प्रतिशत घटकर 16.99 डॉलर प्रति औंस रही.