सोने-चांदी के भाव 10 मई, शुक्रवार को अक्षय तृतीया के मौके पर बजट से बाहर होते दिखाई दे रहे हैं. वायदा बाजार में सोना बड़ी तेजी के साथ खुला. चांदी ने तो और लंबी उछाल भरी है. अतंरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में उछाल का असर भारतीय वायदा बाजार में भी दिखाई दिया. सुबह में MCX पर सोना 450 रुपये की बढ़त लेकर 72,095 के आसपास खुला. लेकिन फिर इसमें 500 रुपये की बढ़त आई और ये 72148 के आसपास ट्रेड करता दिखा. चांदी भी 85,000 के पार पहुंच गई है. ये 501 अंकों की तेजी के साथ 85000 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने ने भरी रफ्तार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अतंरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिका में बढ़े बेरोजगारी दावों के बीच ब्याज दरों में कटौती की बढ़ी उम्मीदों की हवा पर सोने ने तेज रफ्तार भरी है. स्पॉट गोल्ड 1.14% की तेजी के साथ 2,335 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. कॉमेक्स पर गोल्ड फ्यूचर 0.8 पर्सेंट की बढ़त लेकर 2,340 डॉलर प्रति औंस पर था.

सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव

यूं तो सर्राफा बाजार में गुरुवार को कमजोरी दर्ज हुई थी, लेकिन यहां भी सोना 72,200 के पार चल रहा है. दिल्ली में सोने की कीमत 50 रुपये की गिरावट के साथ 72,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 1,500 रुपये लुढ़ककर 83,200 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 84,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.