सोने-चांदी की कीमतों में फिर आई गिरावट, जानिए आज क्या हो गए रेट
सोने (Gold rates today) की कीमतों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई. कमजोर डिमांड के साथ सौदे घटने से बुधवार को वायदा कारोबार (Commodity Market) में सोना 105 रुपये गिरकर 39,806 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया.
सोने (Gold rates today) की कीमतों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में सोना 51 रुपये गिरकर 40,688 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट और रुपये में मजबूती के कारण भाव गिरे हैं. पिछले सत्र में सोना 40,739 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.
चांदी भी भारी गिरावट के साथ बंद हुई. चांदी कीमत में बुधवार को 472 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. अब चांदी का भाव 47,285 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. चांदी मंगलवार को 47,757 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी.
कमजोर डिमांड के साथ सौदे घटने से बुधवार को वायदा कारोबार (Commodity Market) में सोना 105 रुपये गिरकर 39,806 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में, फरवरी महीने में डिलिवरी वाला सोना 105 रुपये यानी 0.26 प्रतिशत गिरकर 39,806 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. इसमें 1,373 लॉट का कारोबार हुआ.
अप्रैल में डिलिवरी वाला सोना 136 रुपये यानि 0.34 प्रतिशत घटकर 39,895 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. इसमें 124 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने को लेकर सुस्त रुख से निवेशक प्रभावित हुए है. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.46 प्रतिशत गिरकर 1,550.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा.
वैश्विक स्तर पर सुस्त रुख के बीच प्रतिभागियों के सौदे घटाने से बुधवार को वायदा कारोबार में चांदी (Silver Price today) 60 रुपये फिसलकर 46,083 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में मार्च में डिलिवरी वाली चांदी 60 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत गिरकर 46,083 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. इसमें 3,228 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी प्रकार, मई में डिलिवरी वाली चांदी 103 रुपये यानी 46,581 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. इसमें 73 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में चांदी 0.35 प्रतिशत गिरकर 17.75 डॉलर प्रति औंस पर रही.