सोना (Gold) और सस्‍ता हो गया है. दिल्ली में मंगलवार को कमजोर मांग और रुपये में मजबूती से सोने का भाव 95 रुपये टूटकर 38,460 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. HDFC सिक्योरिटीज के अनुसार पीली धातु इससे पिछले दिन (सोमवार) के कारोबार में 38,555 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर मूल्य 95 रुपये नीचे आया. इसका कारण रुपये की विनिमय दर में मजबूती और कमजोर हाजिर मांग है. कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 15 पैसे मजबूती में रहा.

इसी प्रकार, चांदी की कीमत भी 128 रुपये घटकर 44,607 रुपये किलो रही. एक दिन पहले यह 44,735 रुपये किलो थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 1,463 डॉलर प्रति औंस पर जबकि चांदी 16.62 डॉलर प्रति औंस पर रही.

पटेल ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच 15 दिसंबर से पहले शुरुआती व्यापार समझौते की उम्मीद से सोने में बिकवाली हुई. 15 दिसंबर अमेरिका के नए शुल्क की समय सीमा है.