6000 रुपए सस्ता हुआ सोना, जानिए 100 ग्राम गोल्ड खरीदने पर कितने बचेंगे पैसे
सोने (Gold Rates today) में लगातार गिरावट का रुख जारी है. सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में सोना (Gold) 600 रुपये टूटकर 41,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. यानि इस समय सोने की खरीदारी फायदेमंद होगी.
सोने (Gold Rates today) में लगातार गिरावट का रुख जारी है. सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में सोना (Gold) 600 रुपये टूटकर 41,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. यानि इस समय सोने की खरीदारी फायदेमंद होगी. अगर कोई ग्राहक 100 ग्राम सोना भी खरीदता है तो उसके 6 हजार/100 ग्राम तक बचेंगे. अगर कोई ग्राहक पुराने रेट पर खरीदारी करता तो उसे 100 ग्राम सोने के 6 हजार रुपए अधिक देने पड़ते. शुक्रवार को सोने का रेट 41,670 रुपये प्रति दस ग्राम था.
सोने के साथ चांदी (Silver) 325 रुपये गिरकर 47,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. अमेरिका और ईरान के बीच तनाव घटने से वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में नरमी का रुख बना है.
लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के मुताबिक, सोना हाजिर 10.32 डॉलर फिसलकर 1,551.71 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी छह डॉलर की गिरावट लेकर 1,551.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया.
Gold कमोडिटी में भी टूटा
कारोबारियों ने अपने सौदों का आकार घटाने से सोमवार को सोने का वायदा भाव (Commodity Price) 171 रुपये टूटकर 39,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोने का फरवरी अनुबंध 171 रुपये या 0.43 प्रतिशत के नुकसान से 39,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 2,145 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी तरह सोने का अप्रैल अनुबंध 232 रुपये या 0.58 प्रतिशत के नुकसान से 39,822 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. इसमें 441 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.30 प्रतिशत के नुकसान से 1,555.40 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था.
चांदी 261 रुपए कमजोर
कमजोर हाजिर मांग से सोमवार को चांदी का वायदा भाव 261 रुपये टूटकर 46,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मार्च आपूर्ति वाला अनुबंध 261 रुपये या 0.56 प्रतिशत के नुकसान से 46,650 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 2,807 लॉट का कारोबार हुआ.
इसके अलावा चांदी का मई अनुबंध 229 रुपये के नुकसान से 47,218 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 14 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में चांदी 0.33 प्रतिशत के नुकसान से 18.05 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.