वायदा बाजार में फरवरी डिलिवरी का सोना चमका, चांदी के भाव में भी आई तेजी
वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख और हाजिर मांग से वायदा बाजार में सोने का भाव (Gold rates today) शुक्रवार को 56 रुपये बढ़कर 37,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.
वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख और हाजिर मांग से वायदा बाजार में सोने का भाव (Gold rates today) शुक्रवार को 56 रुपये बढ़कर 37,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी की डिलिवरी के लिये सोने का भाव 56 रुपये यानी 0.15 प्रतिशत बढ़कर 37,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. इसमें 16,002 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
अगले साल अप्रैल की डिलिवरी के लिए सोना 59 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत बढ़कर 38,633 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसमें 2,695 लॉट के लिये कारोबार हुआ. विश्लेषकों के अनुसार मजबूत वैश्विक रुख के साथ निवेशकों के सौदा बढ़ाने से सोने के भाव में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने का भाव 0.22 प्रतिशत बढ़कर 1,475.50 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.
सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच निवेशकों के सौदा बढ़ाये जाने से वायदा बाजार में चांदी की कीमत (Silver rate roday) शुक्रवार को 152 रुपये बढ़कर 44,078 रुपये किलो पहुंच गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च महीने की डिलिवरी के लिये चांदी का भाव 152 रुपये यानी 0.35 प्रतिशत बढ़कर 43,078 रुपये किलो रही.
इसमें 12,845 लॉट के लिये कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.27 प्रतिशत बढ़कर 17 डॉलर औंस रही.