सोना एक फिर तेजी के मू़ड़ में आ गया है. गुरुवार को सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में 35,000 रुपये के ऊपर ट्रेड कर रहा है. सोने में 183 रुपये की तेजी देखी जा रही है. गोल्ड का भाव रिकॉर्ड ऊंचाई के बेहद करीब है. कॉमैक्स पर सोना 1425 डॉलर प्रति औंस के ऊपर चल रहा है. सोने की इस रफ्तार को देखते हुए ज्यादातर मार्केट एक्सपर्ट अगले साल जून-जुलाई तक सोने को 40,000 रुपये के पार पहुंचने की संभावना जता रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट मानते हैं कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिए जाने के बाद निवेशकों ने सोने की तरफ रुख किया है. सुरक्षित निवेश के लिए सोने की मांग लगातार बढ़ रही है. कई देशों ने सोने के रिजर्व बढ़ा दिए हैं. अधिकांश देशों के केंद्रीय बैंकों ने अपने रिजर्व को डॉलर की जगह सोने में बदलना शुरू कर दिया है.  

मोतीलाल ओसवाल के किशोर नारने बताते हैं कि सोने में अभी तेजी का रुख बना रहेगा. उन्होंने बताया कि ग्लोबल अर्थव्यवस्था में सभी फेक्टर्स सोने के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं. 

 

किशोर नारने का मानना है कि 1 साल के अंदर 2020 में भारत में सोना 40 से 42 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा कि सोने में निवेश करने वालों को अभी एक गिरावट का इंतजार करना होगा. 

एसएमसी कॉमट्रेड की वंदना भारती का मानना है कि सोने में खरीदारी करके चलना चाहिए. इंट्राडे में ट्रेडिंग के लिए 35300 का टारगेट लेते हुए 35020 के स्तर पर खरीद कर सकते हैं और 34900 पर स्टॉप लॉस रखना चाहिए.