सोने के भाव में बड़ी गिरावट, जानें सर्राफा बाजार का नया रेट, चांदी भी हुई सस्ती
Gold rate today: वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेतों के बीच सोना वायदा भाव (Gold futures price) 355 रुपये तक टूटकर 40,893 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसकी प्रमुख वजह सटोरियों का अपने सौदे में कटान करना रही.
Gold rate today: दुनियाभर के बाजारों में नरमी के बीच दिल्ली (Delhi) सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं यानी सोना (gold) और चांदी (silver) की कीमत में बड़ी गिरावट हुई. एचडीएफसी सिक्यूरिटीज (HDFC Securities) के अनुसार सोने का भाव 281 रुपये टूट कर 41,748 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पिछले दिन के करोबार में सोना प्रति 10 ग्राम 42,029 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी भी प्रति किलो 712 रुपये टूटकर 47,506 रुपये पर आ गई. पिछला बंद भाव 48,218 रुपये प्रति किलोग्राम था.
एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा दिल्ली सर्राफा के हाजिर कारोबार में 24 कैरेट के सोने का भाव 281 रुपये टूट गया. उनके अनुसार रुपये में नरमी के बावजूद सोने में यह गिरावट वैश्विक सर्राफा बाजार में नरमी के कारण रही. वैश्विक बाजार में सोना नरमी के साथ 1,578 डालर प्रति औंस और चांदी 17.78 डालर प्रति औंस पर चल रही थी.
सोना का वायदा भाव 355 रुपये टूटा
वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेतों के बीच सोना वायदा भाव (Gold futures price) 355 रुपये तक टूटकर 40,893 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसकी प्रमुख वजह सटोरियों का अपने सौदे में कटान करना रही. एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी सौदों के लिए सोना वायदा भाव 355 रुपये यानी 0.86 प्रतिशत टूटकर 40,893 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.
(रॉयटर्स)
इसके लिए 33 लॉट का कारोबार हुआ. इसी तरह अप्रैल डिलीवरी के लिए यह भाव 189 रुपये यानी 0.46 प्रतिशत घटकर 41,016 रुपये प्रति 10 पर आ गया. इसके लिए 2,664 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.17 प्रतिशत गिरकर 1,585.20 डॉलर प्रति औंस रहा.
चांदी वायदा भाव 755 रुपये तक गिरा
वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेतों के बीच सटोरियों के अपने सौदे घटाने से सोमवार को चांदी वायदा भाव (Silver futures price) 755 रुपये तक टूटकर 46,363 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. एमसीएक्स पर मार्च डिलीवरी सौदों के लिए चांदी का वायदा भाव 755 रुपये यानी 1.60 प्रतिशत घटकर 46,363 रुपये प्रति किलोग्राम रहा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इसके लिए 4,484 लॉट का कारोबार हुआ. इसी तरह मई डिलीवरी के लिए 63 लॉट के सौदों में यह भाव 722 रुपये यानी 1.52 प्रतिशत टूटकर 46,893 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी भाव 1.43 प्रतिशत घटकर 17.76 डॉलर प्रति औंस रहा.