Gold Rate Today: ग्लोबल मार्केट में मची हलचल से कमोडिटी मार्केट में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. अमेरिका में मंदी की खबरों से एक बार फिर सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. इससे भारतीय मार्केट में भी सोना महंगा हो गया है. घरेलू वायदा बाजार में सोना शुरुआती कारोबार में 125 रुपए से ज्यादा महंगा हो गया. MCX पर चांदी भी 257 रुपए तक महंगी हो गई है. कीमतों में उछाल की वजह ब्याज दरों पर FED का फैसला.

क्यों चढ़ रहा है सोने का भाव?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंटरनेशनल मार्केट में कॉमैक्स पर सोना 2031 डॉलर प्रति ऑन्स के भाव पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह चांदी भी 25.63 डॉलर प्रति ऑन्स पर पहुंच गई है. दरअसल, अमेरिका में महंगाई के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की गई है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि US FED आने वाली बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी को रोक सकता है. इससे सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है.

10 ग्राम गोल्ड का क्या है भाव

भारतीय कमोडिटी मार्केट में MCX पर सोना 60751 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह चांदी भी 76200 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गई है. IIFL सिक्टोरिटीज के अनुज गुप्ता के मुताबिक MCX पर  सोने का जून वायदा 60850 तक जा सकता है. चांदी की कीमतें भी 77000 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव तक पहुंच सकती है. केडिया कमोडिटीज के हेड अजय केडिया के मुताबिक सोने में खरीदारी के कई कारण हैं. क्योंकि महंगाई और मार्केट में वॉलैटेलिटी के बीच सोना सुरक्षित निवेश होता है.

24 कैरेट गोल्ड का भाव

IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का भाव 6061 रुपए प्रति ग्राम है. इसी तरह 22 कैरेट गोल्ड का भाव 5916 रुपए, 20 कैरेट गोल्ड का भाव 5395 रुपए, 18 कैरेट गोल्ड का भाव 4910 रुपए और 14 कैरेट का भाव 3910 रुपए है. 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव 74940 रुपए प्रति किलोग्राम है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें