Gold Rate Today: सावन के पहले सोमवार के दिन सस्ता हुआ सोना-चांदी, खरीदारी से पहले चेक कर लें भाव
Gold Rate Today: सावन के पहले सोमवार (10 जुलाई) को बुलियन मार्केट में जोरदार एक्शन है. MCX पर सोने और चांदी में नरमी देखने को मिल रही है.
Gold Rate Today: सावन के पहले सोमवार (10 जुलाई) को बुलियन मार्केट में जोरदार एक्शन है. MCX पर सोने और चांदी में नरमी देखने को मिल रही है. 10 ग्राम सोने का भाव 142 रुपए गिरकर 58640 रुपए हो गया है. इसी तरह चांदी की कीमत भी गिर गई हैं. MCX पर सिल्वर की कीमत 209 रुपए सस्ती होकर 71101 रुपए प्रति किलोग्राम के पास आ गई है.
इंटरनेशनल मार्केट में सोना
इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमतें गिर गई हैं. कॉमैक्स पर सोने का भाव 1927 प्रति ऑन्स और चांदी 23.23 डॉलर प्रति ऑन्स पर फिसल गई है. इसकी वजह डॉलर में तेजी, बॉन्ड यील्ड में गिरावट और अमेरिकी जॉब डाटा का असर है.
दिवाली तक कहां जाएगा सोना?
LKP सिक्योरिटीज के रिसर्च ऐनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि वर्तमान रेट पर सोने में खरीदारी की जा सकती है. दिवाली तक फिर से बड़ी तेजी की उम्मीद है. दिवाली तक सोना 62500 तक पहुंच सता है. यह ऑल टाइम हाई के करीब है. अगर फेडरल रिजर्व का रुख थोड़ा नरम होता है तो डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में गिरावट आएगी. नतीजन सोना 64500 तक भी पहुंच सकता है.