सोना-चांदी और चमके, जानिए अब क्या आपके शहर में कीमत
शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में सोना (Gold rate today) 250 रुपये चमककर 41,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया और चांदी (Silver Price today) 100 रुपये उछलकर 48 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर रही.
शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में सोना (Gold rate today) 250 रुपये चमककर 41,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया और चांदी (Silver Price today) 100 रुपये उछलकर 48 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर रही.
बाजार में सोना स्टैंडर्ड (Gold Standard) 250 रुपये चमककर 41,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 41,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,800 रुपये के भाव पर स्थिर रही.
इंदौर में स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 80 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव 125 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी लिए रहे. हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 40,350 और नीचे में 40,310 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी ऊंचे में 47,175 एवं नीचे में 47,100 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी. मूल्यवान धातुओं के औसत भाव इस प्रकार रहे.
दिल्ली में चांदी हाजिर 100 रुपये की बढ़त लेकर 48,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. चांदी वायदा 74 रुपये की मजबूती के साथ 46,756 रुपये प्रति किलोग्राम बोला गया. सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपये और 980 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे.
लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के मुताबिक, सोना हाजिर सप्ताहांत पर बढ़कर 1,556.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया. फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 9.0 डॉलर की बढ़त लेकर 1,558.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया. अंतरार्ष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर भी 18.00 डॉलर प्रति औंस पर रही.