सोने और चांदी के दाम फिर चढ़े, जानिए अब कितने का मिल रहा 10 ग्राम गोल्ड
रुपये में गिरावट और वैश्विक कीमतों की मजबूती के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में शुक्रवार को सोना (Gold rates today) 32 रुपये की तेजी के साथ 40,590 रुपये प्रति दस ग्राम पर बोला गया.
रुपये में गिरावट और वैश्विक कीमतों की मजबूती के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में शुक्रवार को सोना (Gold rates today) 32 रुपये की तेजी के साथ 40,590 रुपये प्रति दस ग्राम पर बोला गया. HDFC सिक्युरिटीज के मुताबिक गुरुवार को सोना 40,558 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी (Silver rates today) भी 116 रुपये की तेजी के साथ 47,756 रुपये प्रति किलो हो गयी जो इससे पहले 47,640 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
HDFC सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि रुपये में गिरावट और वैश्विक कीमतों में मजबूती आने से दिल्ली में 24 कैरेट सोना 32 रुपये तेजी रहा. दिन के कारोबार के दौरान अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये का हाजिर भाव 14 पैसे कमजोर था. अंतरराष्ट्रीय बाजार सोना और चांदी के भाव तेज हो कर क्रमश: 1,555 डॉलर प्रति औंस और 18.02 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे.
सोना वायदा भाव (Gold Commodity rates) शुक्रवार को 94 रुपये तक बढ़कर 39,780 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एमसीएक्स (MCX) पर फरवरी डिलिवरी सौदों के लिए सोना वायदा भाव 94 रुपये यानी 0.24 प्रतिशत बढ़कर 39,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. इसके लिए 1,19,280 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी तरफ अप्रैल डिलिवरी सौदों के लिए 11,348 लॉट के कारोबार में सोना भाव 81 रुपये यानी 0.2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.31 प्रतिशत बढ़कर 1,555.30 डॉलर प्रति औंस रहा.
वैश्विक बाजारों के स्थिर रुख के बीच सटोरियों के अपने सौदे बढ़ाने से चांदी वायदा भाव (Silver Commodity Prices) शुक्रवार को 220 रुपये तक बढ़कर 46,642 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया.
MCX पर मार्च डिलीवरी के सौदों में चांदी वायदा भाव 220 रुपये बढ़कर 46,642 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. इसके लिए 10,530 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी तरह मई डिलीवरी सौदों में यह भाव 215 रुपये बढ़कर 47,129 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में चांदी भाव 0.62 प्रतिशत बढ़कर 18.05 डॉलर प्रति औंस रहा.