सोने की कीमतों में बड़ा उछाल, चांदी भी हो गई अब इतने रुपए किलो
शेयर बाजार (Share Market) के साथ सोने (Gold rate today) और चांदी (Silver rate today) की कीमतों में भी बुधवार को बढ़त देखने को मिली. वैश्विक बाजार में सकारात्मक संकेतों के बीच सटोरियों के सौदे बढ़ाने से बुधवार को सोना वायदा भाव (Commodity Price) में 85 रुपये तक की तेजी देखी गयी.
शेयर बाजार (Share Market) के साथ सोने (Gold rate today) और चांदी (Silver rate today) की कीमतों में भी बुधवार को बढ़त देखने को मिली. वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में बुधवार को सोना 462 रुपये की तेजी के साथ 42,339 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी भी 1,047 रुपये के उछाल के साथ 48,652 रुपये प्रति किग्रा पर बोली गई. मंगलवार को चांदी 47,605 और सोने का भाव मंगलवार को 41,877 रुपये पर बंद हुआ था.
HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सर्राफा बाजार में तेजी के बीच दिल्ली में 24 कैरेट सोना 462 रुपये की तेजी के साथ 42,000 रुपये के स्तर को पर कर गया.
शादी विवाह की मांग और वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में तेजी से यहां सोने के हाजिर कारोबार में तेजी रही. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों तेजी के साथ क्रमश: 1,606.60 डॉलर प्रति औंस और 18.32 डॉलर प्रति औंस के भाव पर चल रहे थे.
वैश्विक बाजार में सकारात्मक संकेतों के बीच सटोरियों के सौदे बढ़ाने से बुधवार को सोना वायदा भाव (Commodity Price) में 85 रुपये तक की तेजी देखी गयी.
MCX पर अप्रैल डिलिवरी के सौदों के लिए सोना वायदा भाव 85 रुपये यानी 0.21 प्रतिशत बढ़कर 41,505 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसके लिए 3,191 लॉट का कारोबार हुआ. इसी तरह जून डिलिवरी के सौदों के लिए 49 लॉट के कारोबार में यह भाव 98 रुपये यानी 0.24 प्रतिशत बढ़कर 41,685 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.25 प्रतिशत बढ़कर 1,607.60 डॉलर प्रति औंस रहा.
मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच सटोरियों के सौदे बढ़ाने से बुधवार को चांदी का वायदा भाव 242 रुपये तक चढ़ गया. एमसीएक्स पर मार्च डिलिवरी के सौदों के लिए चांदी का वायदा भाव 242 रुपये यानी 0.51 प्रतिशत बढ़कर 47,505 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. इसमें 6,109 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी तरह मई डिलिवरी के लिए 212 लॉट के कारोबार में यह भाव 277 रुपये यानी 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,025 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी भाव 0.72 प्रतिशत बढ़कर 18.28 डॉलर प्रति औंस रहा.
घरेलू शेयर बाजार बुधवार को बड़ी तेजी के साथ बंद हुआ. जोरदार लिवाली आने से सेंसेक्स (Sensex) 428.62 अंक से ज्यादा उछल कर 41,323.00 और निफ्टी (Nifty) भी 133.40 अंक चढ़कर 12,125.90 के ऊपर बंद हुआ. बीते दो दिन गिरावट के बाद BSE सेंसेक्स हफ्ते में पहली बार चढ़ा है.
कोरोना वायरस के असर से घरेलू उद्योग पर पड़ने वाले प्रभाव से निपटने के लिए कदम उठाए जाने के सरकार के भरोसे से निवेशकों का मनोबल ऊंचा हुआ है और विदेशी संकेतों से भी घरेलू बाजार को सपोर्ट मिला, जिससे शुरुआती कारोबार के दौरान जोरदार लिवाली देखी गई.