Gold Rate Today: सोना खरीदने वालों के लिए सुनहरा मौका, कीमत में आई 1100 रुपए की बड़ी गिरावट
Gold Rate Today: आज सोने में 1100 रुपए और चांदी में 1500 रुपए की बड़ी गिरावट आई है. अगर आप सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं तो इस गिरावट का असर ज्वैलरी दुकानों पर कल-परसों से दिखना शुरू हो जाएगा.
Gold Rate Today: आज हफ्ते के आखिरी दिनो सोना-चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट आई है. घरेलू बाजार में MCX पर सोना 1100 रुपए और चांदी 1500 रुपए तक फिसल गई है. रात के 9.15 बजे MCX पर सोना 1000 रुपए से ज्यादा गिरावट के साथ 60200 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था. चांदी में करीब 1400 रुपए की गिरावट देखी जा रही है और यह 75500 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है.
ओवरसीज मार्केट में गिरावट का घरेलू असर
इंटरनेशल मार्केट में सोने की कीमत में आई बड़ी गिरावट का असर घरेलू बाजार पर भी दिखाई दे रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में 50 डॉलर की गिरावट है और यह 2010 डॉलर प्रति आउंस के नीचे कारोबार कर रहा है. चांदी में भी सवा 2 फीसदी की गिरावट है औऱ यह 25.35 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रही है.
फेड बढ़ा सकता है इंटरेस्ट रेट
ओवरसीज मार्केट में सोना-चांदी में गिरावट के कई बड़े कारण हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फेडरल रिजर्व के एक अधिकारी ने कहा कि फेड को अभी भी इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी जारी रखना पड़ेगा. कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि फेडरल रिजर्व मई की बैठक में फिर से इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी कर सकता है. महंगाई अभी भी हाई है. इससे डॉलर इंडेक्स को मजबूती मिली है. यह 1 साल के निचले स्तर पर था, जहां से बाउंस बैक आया है.
डॉलर इंडेक्स में मजबूती का असर
डॉलर इंडेक्स 0.65 फीसदी की मजबूती के साथ 101.35 के स्तर पर है. 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी है और यह 3.5 फीसदी के पार पहुंच गया है. ये दो फैक्टर हैं जिससे सोना-चांदी पर दबाव आया है.
शॉर्ट टर्म में कीमत में गिरावट संभव
जी बिजनेस के कमोडिटी एडिटर मृत्युंजय कुमार झा ने कहा कि इस समय सोना ऑल टाइम हाई पर था. चांदी 77 हजार रुपए के स्तर पर पहुंच गई थी. महंगाई, मंदी, डॉलर इंडेक्स जैसे फैक्टर्स का असर सोने पर अच्छा आया. निचले स्तरों पर खरीदारी करने वाले निवेशकों ने प्रॉफिट बुकिंग किया है, जिसके कारण कीमत गिर गई है. आउटलुक अभी भी मजबूत है. कीमत में गिरावट शॉर्ट टर्म के लिए है और यह खरीदने वालों के लिए मौका है.