रुपया कमजोर होने से महंगा हुआ सोना, चांदी में भी आया उछाल
गुरुवार को सोना 150 रुपये की तेजी के साथ 32,870 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया. चांदी भी 295 रुपये बढ़कर 38,520 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गयी.
स्थानीय आभूषण कारोबारियों की ताजा लिवाली के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार सोना 150 रुपये की तेजी के साथ 32,870 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया. आल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 295 रुपये बढ़कर 38,520 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गयी.
बाजार सूत्रों ने कहा कि स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने के अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट से बहुमूल्य धातुओं के दाम बढ़े है. भारत सोने का बड़ा आयातक है. कच्चे तेल के वैश्विक मूल्य में तेजी और आयातकों की ताजा डॉलर मांग के कारण आरंभिक कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे टूटकर 70.08 रुपये प्रति डॉलर रह गया.
न्यूयॉर्क में सोना तेजी के साथ 1,278.50 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी हानि दर्शाता 14.99 डॉलर प्रति औंस रह गया.
दिल्ली में बृहस्पतिवार को 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 150 - 150 रुपये बढ़कर क्रमश: 32,870 तथा 32,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. हालांकि गिन्नी 26,400 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बंद हुई.
चांदी हाजिर डिलीवरी 295 रुपये बढ़कर 38,520 रुपये प्रति किलो पर और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 376 रुपये की तेजी के साथ 37,381 रुपये किलो हो गयी. दूसरी तरफ चांदी सिक्का, लिवाल 80,000 रुपये तथा बिकवाल 81,000 रुपये प्रति 100 इकाई पर स्थिर बने रहे.