चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जानिए सोना कितना हुआ महंगा
दिल्ली सर्राफा बाजार (Bullion Market) में सोना (Gold rate today) शुक्रवार को 44 रुपये और चढ़ कर 39,731 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी (HDFC) सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. हालांकि चांदी 460 रुपये टूटकर 47,744 रुपये किलो पर आ गई.
दिल्ली सर्राफा बाजार (Bullion Market) में सोना (Gold rate today) शुक्रवार को 44 रुपये और चढ़ कर 39,731 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी (HDFC) सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. हालांकि चांदी 460 रुपये टूटकर 47,744 रुपये किलो पर आ गई.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (Commodity) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में सोना 24 कैरेट का हाजिर भाव 44 रुपये मजबूत हुआ. रुपये में उतार-चढ़ाव के बीच यह तेजी आयी है.
पिछले इससे पिछले दिन सोने का भाव 39,687 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. दूसरी तरफ चांदी का भाव शुक्रवार को 460 रुपये टूटकर 47,744 रुपये किलो पर आ गया. गुरुवार को इसका भाव 48,204 रुपये पर टिका था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी, इन दोनों मूल्यवान धातुओं में हल्का नुकसान हुआ और इनके भाव क्रमश: 1,509 डॉलर प्रति औंस और 17.81 डॉलर प्रति औंस बोले गए.
पटेल ने कहा कि वैश्विक निवेशक अमेरिका-चीन व्यापार समझौते को लेकर उत्पन्न संदेह के साथ साथ मौजूदा आर्थिक और राजनीतिक अनिश्चितताओं के करण बहुत सतर्क हैं. साल के अंत पर छुट्टी के कारण घरेलू और वैश्विक दोनों बाजारों में निवेशकों की भागीदारी घटी है.
कमोडिटी मार्केट में भी टूटी चांदी
कमजोर वैश्विक रुख के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से शुक्रवार को चांदी का वायदा भाव 236 रुपये टूटकर 46,587 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मार्च आपूर्ति वाला अनुबंध 236 रुपये या 0.5 प्रतिशत के नुकसान से 46,587 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 10,815 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में, न्यूयॉर्क में चांदी 0.47 प्रतिशत के नुकसान से 17.91 डॉलर प्रति औंस पर थी.
सोना वायदा में भी चढ़ा
सोने का वायदा भाव शुक्रवार को 52 रुपये टूटकर 38,830 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. कमजोर वैश्विक रुख के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से सोने की वायदा कीमतों में गिरावट आई.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 52 रुपये या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,830 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. इसमें 16,303 लॉट का कारोबार हुआ. इसी तरह सोने का अप्रैल अनुबंध 66 रुपये या 0.17 प्रतिशत के नुकसान से 38,925 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. इसमें 5,140 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.07 प्रतिशत के नुकसान से 1,513.40 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था.
इंदौर में सोने-चांदी का रेट
इंदौर के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 60 रुपये प्रति किलोग्राम महंगा बिका. चांदी के भाव 50 रुपए प्रति किलोग्राम की कमी लिए रहे. हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 39160, नीचे में 39080 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 46,425 एवं नीचे में 46,200 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी.
क्या रहे भाव
सोना 39140 रुपये/10 ग्राम
चांदी 46400 रुपये/किलोग्राम