Gold Rate Today: ऑल टाइम हाई से फिसला सोना, जानें 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव अब कितना है
Gold rate today: आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 370 रुपए की गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी की कीमत में 260 रुपए का उछाल आया. राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम सोने का भाव 60370 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है.
Gold Rate Today: ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद सोने की कीमत में आज गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 370 रुपए सस्ता हुआ. इस गिरावट के बाद सोने का भाव फिसलकर 60370 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया है. ओवरसीज मार्केट में सोने की कीमत में गिरावट के कारण घरेलू बाजार में कीमत पर दबाव दिखा. हालांकि, चांदी की तेजी जारी है. चांदी में 260 रुपए की मजबूती दर्ज की गई. यह 74040 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई.
इंटरनेशनल मार्केट में कीमत घटी
इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड इस समय 2018 डॉलर प्रति आउंस है. वहीं, चांदी की कीमत 25 डॉलर के नीचे फिसल गई है. डॉलर इंडेक्स में मजबूती के कारण ओवरसीज मार्केट में सोना-चांदी पर दबाव है. दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले डॉलर की मजबूती बताने वाला इंडेक्स 101.58 के स्तर पर है.
24 कैरेट गोल्ड का भाव
IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का आज का क्लोजिंग भाव 6062 रुपए प्रति ग्राम है. इसी तरह 22 कैरेट का भाव 5917 रुपए, 20 कैरेट का भाव 5395 रुपए, 18 कैरेट का बाव 4910 रुपए और 14 कैरेट का भाव 3910 रुपए प्रति ग्राम है.
MCX पर सोना-चांदी का भाव
घरेलू बाजार में MCX पर फ्यूचर डिलिवरी वाले गोल्ड की कीमत में गिरावट देखी जा रही है. शाम के 6 बजे यह 172 रुपए की गिरावट के साथ 60684 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था. चांदी 76 रुपए की मजबूती के साथ 74631 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें