Gold Rate Today: रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद आज सोना-चांदी की कीमत में गिरावट आई है. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत में 470 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट आई, जबकि चांदी की कीमत में 420 रुपए की कमी दर्ज की गई. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, सोना 59480 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ, जबकि चांदी 68550 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. इधर MCX पर शाम के 7.45 बजे सोने में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. यह 800 रुपए की बड़ी गिरावट के साथ 59700 रुपए प्रति दस ग्राम के नीचे आ गया है. चांदी में करीब 450  रुपए की गिरावट है और यह 68400 रुपए प्रति किलोग्राम के नीचे है.

सोमवार को 60 हजारी हुआ था सोना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 60 हजार के पार बंद हुआ था. इंटरनेशनल मार्केट में कॉमेक्स पर गोल्ड का भाव 1966 डॉलर प्रति आउंस है, जबकि चांदी का भाव 22.40 डॉलर प्रति आउंस है. सोमवार को सोना 2000 डॉलर के पार पहुंच गया था. ब्रोकरेज के सीनियर कमोडिटी ऐनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि एशियाई कारोबार के घंटों में सोमवार को कॉमेक्स में सोने की कीमतों में गिरावट रही. अब निवेशकों की निगाह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत ब्याज दर को लेकर निर्णय पर है.  फेडरल रिजर्व की बैठक का नतीजा बुधवार को आना है. फेडरल रिजर्व ओपन मार्केट कमिटी यानी FOMC की अहम बैठक 21 और 22 मार्च को है.

24 कैरेट गोल्ड का भाव

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन यानी IBJA वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का आज का क्लोजिंग भाव 5919 रुपए प्रति ग्राम है. इसी तरह 22 कैरेट का भाव 5777 रुपए, 20 कैरेट का भाव 5268 रुपए, 18 कैरेट का भाव 4794 रुपए और 14 कैरेट का भाव 3818 रुपए प्रति ग्राम रहा.

फेड के फैसले से तय होगा सोने का भविष्य

शेयरखान ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि घरेलू बाजार में फिजिकल गोल्ड की डिमांड में बीते दस दिनों में 40 फीसदी की भारी गिरावट आई है. अमेरिकी बैंकिंग क्राइसिस के बाद से इसमें जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. यूरोपियन क्राइसिस ने आग में घी डालने का काम किया है. बाजार की नजर अब 21-22 मार्च को फेडरल रिजर्व की बैठक पर है. अगर इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी नहीं होती है तो शॉर्ट टर्म में सोने में तेजी रहेगी. MCX पर सोने के लिए 60 हजार के स्तर पर अवरोध है, जबकि 58800 रुपए के स्तर पर पहला सपोर्ट और 58350 रुपए के स्तर पर दूसरा सपोर्ट है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें