Gold Rate Today: सोने का आज कितना है भाव, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का लेटेस्ट प्राइस
Gold Rate Today: सोने के भाव में दर्ज की गई बड़ी गिरावट की वजहें मुद्रास्फीति का दबाव, बढ़ती ब्याज दरें और रूस-यूक्रेन युद्ध की अनिश्चितताएं हैं.
Gold Rate Today: सोने के भाव में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. MCX पर गोल्ड का रेट 107 रुपए चढ़कर 49980 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. सोमवार सुबह बाजार में 49930 रुपए पर खुला था. कारोबार के दौरान सोने ने 50009 रुपए का हाई बनाया है. मौजूदा वक्त में सोने का भाव (10 Gram gold rate) लगातार उतार-चढ़ाव दिखा रहा है. स्पॉट मार्केट की बात करें तो सोने में पिछले हफ्ते बड़ी गिरावट रही. सोना करीब 1000 रुपए तक टूट गया.
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 9 मई को सोने का भाव (Gold Price) 51,479 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो 10 मई को बढ़कर 51,496 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंचा. लेकिन, 11 मई से लगातार सोने में गिरावट रही. 11 मई को सोना लुढ़कर 51,205 रुपए प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया. 12 मई को फिर सोने का रेट घटकर 51,118 रुपए प्रति दस ग्राम था.
13 मई को आई बड़ी गिरावट
सर्राफा बाजार में 13 मई को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में सोने की कीमत में जबरदस्त कमी दर्ज की गई. 13 मई को गोल्ड का रेट 653 रुपए नीचे गया. उस दिन सोने का भाव 50,465 रुपए प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया. इस तरह 9 मई से 13 मई के बीच सोने की कीमत में 1,014 रुपए की बड़ी गिरावट देखने को मिली.
क्यों गिर रही हैं सोने की कीमतें
सोने के भाव में दर्ज की गई बड़ी गिरावट की वजहें मुद्रास्फीति का दबाव, बढ़ती ब्याज दरें और रूस-यूक्रेन युद्ध की अनिश्चितताएं हैं. सोने का भाव डॉलर की मजबूती, भारतीय रुपए में गिरावट और उच्च ट्रेजरी यील्ड के बीच टूटा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें