Gold rate today: आज फिर महंगा हुआ सोना, खरीदने से पहले चेक कर लें 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव
Gold rate today: बुधवार को भी सोना-चांदी की कीमत में उछाल आया है. आज सोने की कीमत में 330 रुपए और चांदी की कीमत में 840 रुपए का उछाल आया है. जानिए किए 24 कैरेट गोल्ड के लिए अब कितना देना होगा.
Gold rate today: एकबार फिर से सोने की कीमत में मजबूती दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत में 330 रुपए का उछाल दर्ज किया गया, जबकि चांदी की कीमत में 840 रुपए की मजबूती आई है. एचडीएफसी सिक्यॉरिटीज के मुताबिक, इस मजबूती के कारण दिल्ली में सोने का भाव 61 हजार के पार पहुंच गया है. ताजा भाव 61080 रुपए प्रति दस ग्राम है. चांदी उछाल के साथ 75780 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई.
ओवरसीज मार्केट में गोल्ड में तेजी
ब्रोकरेज के सीनियर ऐनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली में स्पॉट गोल्ड में तेजी का कारण ओवरसीज मार्केट में उछाल है. ओवरसीज मार्केट में सोना 2011 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है. चांदी का भाव 25.17 डॉलर प्रति आउंस है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स पर दबाव के कारण बुलियन्स में मजबूती है.
इंफ्लेशन डेटा का होगा असर
आज भारत और अमेरिका, दोनों देशों की तरफ से मार्च महीने का इंप्लेशन डेटा जारी किया जाएगा. ट्रेडर्स की नजर इस डेटा पर है. अमेरिकी में महंगाई का जो डेटा आएगा उसके आधार पर फेडरल रिजर्व आगे का एक्शन लेगा. इससे गोल्ड का आउटलुक तय होगा.
24 कैरेट गोल्ड का आज का भाव
IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का बआव 6075 रुपए प्रति ग्राम है. इसी तरह 22 कैरेट गोल्ड का भाव 5929 रुपए, 20 कैरेट गोल्ड का भाव 5406 रुपए, 18 कैरेट गोल्ड का भाव 4920 रुपए और 14 कैरेट का भाव 3918 रुपए है. 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव 74940 रुपए प्रति किलोग्राम है.
MCX पर सोना-चांदी का भाव
MCX पर भी सोना-चांदी में तेजी है. शाम के पांच बजे जून डिलिवरी वाला सोना 191 रुपए के उछाल के साथ 60696 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. चांदी 429 रुपए की मजबूती के साथ 75480 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही थी.