सोना फ्लैट, चांदी में 200 रुपए का उछाल; जानें 10 ग्राम गोल्ड का ताजा भाव
5 जुलाई को सोना फ्लैट रहा जबकि चांदी की कीमत में मामूली तेजी दर्ज की गई. जानिए दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड (Gold rate today 5 July 2023) और चांदी का क्या भाव रह गया है.
बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना फ्लैट रहा, जबकि चांदी की कीमत में 200 रुपए की मामूली तेजी दर्ज की गई. आज दिल्ली में 10 ग्राम सोने का भाव 59280 रुपए प्रति दस ग्राम रहा, जबकि चांदी की कीमत तेजी के साथ 71500 रुपए प्रति किलोग्राम रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के ऐनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में सोना पर दबाव है. यह 1926 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है. चांदी गिरावट के साथ 22.88 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है.
24 कैरेट गोल्ड का भाव
IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का आज का भाव 5863 रुपए प्रति ग्राम है. 22 कैरेट का भाव 5722 रुपए, 20 कैरेट का भाव 5218 रुपए, 18 कैरेट का भाव 4749 रुपए और 14 कैरेट का भाव 3782 रुपए प्रति ग्राम है.
325 रुपए उछला सोना
MCX पर सोने में तेजी है. अगस्त डिलिवरी वाला सोना शाम के 7 बजे 325 रुपए के उछाल के साथ 58734 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था. सितंबर डिलिवरी वाली चांदी 958 रुपए की मजबूती के साथ 71500 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है.
MCX पर सोने में मजबूती
ICICI डायरेक्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि MCX पर सोने में अभी मामूली तेजी संभव है और यह 58900 के स्तर तक पहुंच सकता है. 58100 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है. चांदी के लिए 70 हजार का स्तर महत्वपूर्ण है. शॉर्ट टर्म में तेजी बनी रहेगी.
स्पॉट मार्केट में सोने पर दबाव
स्पॉट मार्केट में सोने की कीमत पर दबाव है क्योंकि अमेरिका में इकोनॉमिक डेटा निराशाजनक रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि फेडरल रिजर्व का रुख थोड़ा कम अग्रेसिव रह सकता है. इस महीने फेडरल रिजर्व FOMC की बैठक भी है. वह इंटरेस्ट रेट को लेकर कितना अग्रेसिव रुख अपनाता है, इससे गोल्ड का आउटलुक तय होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें