तेजी के बाद मंगलवार को सोने (Gold price today) और चांदी (silver price today) के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार को दिल्ली सरार्फा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव (Gold price today Delhi) 170 रुपये टूटकर 41,800 पर पर पहुंच गया. वहीं चांदी के दामों (silver price today Delhi) में भी 700 रुपये गिरावट दर्ज की गई. चांदी गिरावट के बाद 48,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

इस वजह से बढ़े रेट
अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ रहे तनाव के चलते सोमवार को सोने के दामों 41,970 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए थे. ईरान की ओर से अब तक कोई जवाबी कार्रवाई नहीं किए जाने से तनाव में कुछ कमी आयी है. अंतरार्ष्ट्रीय स्तर पर निवेशकों ने शुरुआती कारोबार में मंगलवार सुबह मुनाफा वसूली की गई. रुपये में मजबूती बढ़ने से भी सोने के दामों में कमी आई.
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस रेट पर पहुंचा सोना
अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में सोमवार के दाम 1,582.59 डॉलर प्रति औंस तक चढ़ने के बाद गिरावट के साथ लगभग 1,563.50 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए. इसका सीधी असर आज भारत के स्थानीय बाजारों पर दिखाई दिया. मंगलवार को विदेशों में सोना हाजिर लगभग 3.40 डॉलर की तेजी के साथ 1,566.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा. वहीं फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.30 डॉलर की मजबूती के साथ 1,571.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
 
चांदी में भी गिरावट
चांदी हाजिर 0.07 डॉलर की तेजी के साथ 18.16 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 170 रुपये की गिरावट के साथ 41,800 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. चांदी हाजिर 700 रुपये लुढ़ककर 48,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. चांदी वायदा 789 रुपये टूटकर 47,687 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी.
 
 

 
पाकिस्तान में इस रेट पर पहुंचा सोना
अंतरराष्ट्रीय कारणों से सोने के दामों (Gold price in Pakistan today) में लगातार तेजी देखी जा रही है. अमेरिका और इरान के बीच बढ़े तनाव और अंतरराष्ट्रीय कारणों के चलते सोना रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. इसी बीच पाकिस्तान में सोने के दाम (Gold price in Pakistan today) 06 जनवरी को 93400 रुपये प्रति तोला तक पहुंच गए हैं. लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, पेशावर, फैसलाबाद और क्वेटा में भी सोने के रेट इसी के करीब रहे.