सोने के दामों में आई इतनी तेजी, जानिए इस सप्ताह कितने बढ़े दाम
विदेशों में सोने के दामों में रही तेजी का असर पिछले सप्ताह दिल्ली सराफा बाजार पर भी देखा गया. दिल्ली सराफा बाजार में समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान सोने के दामों में 380 रुपये की तेजी रही. सोना (Gold price today Delhi) 41,670 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
विदेशों में सोने के दामों में रही तेजी का असर पिछले सप्ताह दिल्ली सराफा बाजार पर भी देखा गया. दिल्ली सराफा बाजार में समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान सोने के दामों में 380 रुपये की तेजी रही. सोना (Gold price today Delhi) 41,670 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. सोना बिटुर भी तेजी के साथ सप्ताहांत पर 41,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये की साप्ताहिक तेजी के साथ 31,000 रुपये हो गयी.
चांदी के दामों में आई गिरावट
चांदी हाजिर (silver price today Delhi) 475 रुपये गिर कर सप्ताहांत पर 48,025 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी. चांदी वायदा 616 रुपये की गिरावट में 46,911 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी. सिक्का लिवाली और बिकवाली 40-40 रुपये की साप्ताहिक बढ़त के साथ क्रमश: 980 रुपये और 990 रुपये प्रति इकाई पर पहुंच गये.
एक दिन में 1,160 रुपये टूटा सोना
यह लगातार पांचवां सप्ताह है जब स्थानीय बाजार में सोने की कीमत बढ़ी है. इन पांच सप्ताह के दौरान यह 2,570 रुपये महंगा हो चुका है. बीते सप्ताह इसमें भारी उतार-चढ़ाव देखा गया. बुधवार को यह 42,300 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया था. हालांकि अमेरिका और ईरान के बीच तनाव कम होने से अगले ही दिन 1,160 रुपये टूट गया. चांदी में विदेशों में नरमी रही जिससे स्थानीय बाजार में भी यह 475 रुपये लुढ़ककर सप्ताहांत पर 48,025 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी.
विदेशों में भी बढ़ें सोने के दाम
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते सप्ताह सोना हाजिर 9.80 डॉलर महंगा होकर 1,561.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया. सप्ताह के दौरान एक समय यह 1,600 डॉलर प्रति औंस के पार निकल गया. फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी आठ डॉलर की बढ़त में अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को 1,563.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया. चांदी हाजिर 0.21 डॉलर टूट कर 18.09 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.