Gold price Today: सोने और चांदी के दामों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई. MCX पर बाजार खुलते ही सोने और चांदी में जोरदार तेजी दर्ज की गई. सुबह 10.15 बजे सोना 483.00 रुपये की बढ़त के साथ 39760.00 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 486.00 रुपये की तेजी के साथ 47508.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी. सोने के दामों में जून महीने में लगभग 269.00 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. जून में सोना गिरावट के साथ 39327.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के बाजार में भी तजी

दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना (Gold price today delhi) 38 रुपये की मजबूती के साथ 39,892 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. नये साल के पहले दिन सोना 39,854 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. सोने के साथ चांदी (silver price today delhi) भी 21 रुपये की तेजी के साथ 47,781 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. एक दिन पहले यह 47,760 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. रुपये के कमजोर होने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 38 रुपये की हल्की तेजी के साथ बंद हुआ. इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 1,520 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.85 डॉलर प्रति औंस था.

महानगरों में ये रहे रेट

गुरुवार को दिल्ली में सोना के दाम 39,892 रुपये/ 10 ग्राम, मुंबई में 37,630 रुपये (प्रति दस ग्राम), कोलकाता में 39,058 रुपये/ तोला और चेन्नई में 37,360 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए. दिल्ली में चांदी 47,781 रुपये/ किलोग्राम, मुंबई में 46,340 रुपये/ किलोग्राम, कोलकाता में 46400 रुपये और चेन्नई में 50,400 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर रही.

इंदौर में ये रहे सोने और चांदी के दाम

इंदौर के सर्राफा बाजार में सोना 75 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव 125 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी लिए रहे. सोना 39250 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 46425 रुपये प्रति किलोग्राम तथा चांदी सिक्का 625 रुपये प्रति नग दर्ज किया गया.