सोने के दामो में जबरदस्त तेजी, जानिए क्या हो गए दाम
सोने की कीमतों (Gold price today) में बुधवार को एक बार फिर तेजी देखी गई. बुधवार को दिल्ली में सोने के हाजिर भाव (Gold price in delhi) में 332 रुपये की तेजी आई. इस तेजी से दिल्ली में अब 10 ग्राम सोने की कीमत 39,299 रुपये हो गई है.
सोने की कीमतों (Gold price today) में बुधवार को एक बार फिर तेजी देखी गई. बुधवार को दिल्ली में सोने के हाजिर भाव (Gold price in delhi) में 332 रुपये की तेजी आई. इस तेजी से दिल्ली में अब 10 ग्राम सोने की कीमत 39,299 रुपये हो गई है.अंतराष्ट्रीय बाजार में सकारात्मक माहौल के चलते सोने की कीमतों में यह उछाल आया है. मंगलवार को सोना दिल्ली में 38,967 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
इस वजह से बढ़ा सोना
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने बताया कि बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में भी 332 रुपये की जोरदार बढ़त दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि ये रुपये का हाजिर भाव बुधवार को एक डॉलर के मुकाबले 3 पैसे कमजोर होकर ट्रेंड कर रहा था. इससे भी सोने की कीमतों को थोड़ा सपोर्ट मिला है.
चांदी भी हुई मजबूत
गौरतलब है कि भारतीय रुपया बुधवार को गिरावट के साथ खुला था और शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे कमजोर होकर 71.78 पर ट्रेंड कर रहा था. बुधवार को चांदी के भाव में भी भारी तेजी रही. चांदी में बुधवार को 676 रुपये की तेजी आई. इस तेजी से अब एक किलो चांदी की कीमत 46,672 रुपये हो गई है.मंगलवार को चांदी 45,996 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बढ़े दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी में तेजी का दौर रहा. बुधवार को न्यूयॉर्क में सोना तेजी के साथ 1,483 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी भी बढ़त के साथ 17.27 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी.