सोना एक सप्ताह में 420 रुपये सस्ता हुआ, जानिए क्या हो गए रेट
बीते सप्ताह दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना (Gold price today delhi) 420 रुपये टूटकर 39,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया और चांदी (Silver price in delhi)1475 रुपये फिसलकर 44,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई .
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी (Gold price today )की कीमतों में गिरावट और घरेलू स्तर पर डॉलर की तुलना में रुपया के मजबूत होने से बीते सप्ताह दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना (Gold price today delhi) 420 रुपये टूटकर 39,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया और चांदी (Silver price in delhi)1475 रुपये फिसलकर 44,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई .
विदेशी बाजारों में भी गिरा सोना
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते सप्ताह वहाँ सोना हाजिर 3.60 डॉलर लुढ़ककर 1,460 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. वहीं दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 5.90 डॉलर गिरकर 1,464.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
चांदी में आई इतनी गिरावट
पिछले सप्ताह चाँदी के दाम भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरम रहे. चाँदी हाजिर 0.46 डॉलर की साप्ताहिक गिरावट लेकर 16.54 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई. वहीं स्थानीय बाजार में बीते सप्ताह सोना स्टैंडर्ड 420 रुपये गिरकर 39,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा. सोना बिटुर भी इतनी ही साप्ताहिक गिरावट लेकर 38,930 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा.
सोने की गिन्नी के ये रहे रेट
सोने के विपरीत आठ ग्राम वाली गिन्नी सप्ताह के दौरान 100 रुपये चढ़कर 30,300 रुपये बोली गयी. सोने की तरह चाँदी हाजिर 1475 रुपये फिसलकर 44,550 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी. चाँदी वायदा 961 रुपये उतरकर सप्ताहांत पर 43,545 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. सिक्का लिवाली और बिकवाली 10-10 रुपये चढ़कर क्रमश: 920 रुपये और 930 रुपये प्रति इकाई पर रहे.