सोने के दामों फिर दर्ज की गई तजी, जानिए कहां पहुंच गए रेट
सोने (Gold price today) के दामों में बुधवार को भी तेजी दर्ज की गई. MCX पर दोपहर लगभग 01 बजे सोना 159 रुपये की बढ़त के साथ 38409.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी लगभग 291 रुपये की बढ़त के साथ 44911.00 रुपये पर ट्रेड कर रही थी.
सोने (Gold price today) के दामों में बुधवार को भी तेजी दर्ज की गई. MCX पर दोपहर लगभग 01 बजे सोना 159 रुपये की बढ़त के साथ 38409.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी लगभग 291 रुपये की बढ़त के साथ 44911.00 रुपये पर ट्रेड कर रही थी.
दिल्ली के बाजारों में सोने में तेजी
दिल्ली में सोने (Gold price in delhi) की कीमतों में मंगलवार को बड़ा उछाल दर्ज किया गया. दिल्ली में सोना 80 ऊपर की तेजी के साथ 38,789 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. सोमवार को सोना 38,709 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा था.
रुपये में रही थी मजबूती
HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के मुताबिक दिल्ली में 24 कैरट सोने का भाव 80 रुपये के लाभ में था. हालांकि, रुपये में मजबूती और कमजोर घरेलू मांग की वजह से सोने का लाभ सीमित रहा.
विदेशी बाजारों में भी रही तेजी
अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार में रुपया आठ पैसे की बढ़त के साथ 71.58 प्रति डॉलर पर चल रहा था. चांदी का भाव भी 101 रुपये की बढ़त के साथ 45,826 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. इससे पिछले सत्र में यह 45,725 रुपये प्रति किलोग्राम रहा था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,463 डॉलर प्रति औंस पर था. वहीं चांदी भी लाभ के साथ 16.91 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.