सोने और चांदी (gold-silver prcie) की कीमत में लगातार बढ़ोतरी का ट्रेंड है. दोनों बहुमू्ल्य धातुओं की कीमतें मंगलवार को बढ़ गईं. इंटरनेशनल मार्केट में सोने-चांदी में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 406 रुपये की बढ़त के साथ 53,812 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,406 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चांदी की कीमत भी उछली

खबर के मुताबिक, चांदी की कीमत भी 985 रुपये की बढ़त के साथ 71,297 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 70,312 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इंटरनेशनल मार्केट में सोना जहां मजबूती के साथ 2,010 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, वहीं चांदी 25.99 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर थी.

तेजी से बढ़ रहा भाव

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि मंगलवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव 0.60 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,010 डॉलर प्रति औंस हो गया. सुबह के कारोबार में नरम रहने के बाद सोने की कीमतों में बढ़त जारी रही. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (जिंस शोध) नवनीत दमानी ने कहा कि यूक्रेन के मौजूदा संकट और बढ़ते मुद्रास्फीतिक स्तर से सोने का भाव 2,000 डॉलर प्रति औंस के स्तर को छूते हुए तेजी से बढ़ रहा है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सोने के वायदा भाव चढ़े

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की तरफ से अपने सौदों का आकार बढ़ाने से मंगलवार को सोने का वायदा भाव 633 रुपये की बढ़त के साथ 54,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का अप्रैल सप्लाई वाला करार 633 रुपये या 1.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसमें 10,819 लॉट के लिए कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,022.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.