बाजार खुलते ही सोने के दामों में गिरावट, जानिए कितना सस्ता हो गया सोना
Gold Price Today: भारतीय बाजारों में बुधवार को बाजार खुलते ही सोने के दामों (Gold price today) में गिरावट देखी गई. MCX पर सोना सुबह 10.20 बजे लगभग 20 रुपये की गिरावट के साथ 40390.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.
बाजार खुलते ही सोने के दामों में गिरावट (फाइल फोटो)
बाजार खुलते ही सोने के दामों में गिरावट (फाइल फोटो)
Gold Price Today: भारतीय बाजारों में बुधवार को बाजार खुलते ही सोने के दामों (Gold price today) में गिरावट देखी गई. MCX पर सोना सुबह 10.20 बजे लगभग 20 रुपये की गिरावट के साथ 40390.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं जून महीने के वायदे के लिए सोना 19.00 रुपये की गिरावट के साथ 40559.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह चांदी (Silver price today) लगभग 4 रुपये की गिरावट के साथ 45660.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.
दिल्ली में सस्ता हुआ सोना
दिल्ली में मंगलवार 11 फरवरी 2020 को सोने (Gold price today Delhi) के दामों में गए बार फिर गिरावट देखी गई. मंगलवार को सोना 150 रुपये टूटकर 41,870 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 41,700 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका. आठ ग्राम वाली गिन्नी 31,000 रुपये पर स्थिर रही. चांदी हाजिर 300 रुपये बढ़कर 47,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गई. चांदी (Silver price today) वायदा 43 रुपये चढ़कर 46,100 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गिरा सोने का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी मंगलवार को सोने के दामों में गिरावट देखी गई. लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के मुताबिक, सोना हाजिर 2.05 डॉलर की गिरावट के साथ 1,569.60 डॉलर प्रति औंस रह गया. अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 8.20 डॉलर लुढ़ककर 1,571.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया. बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कोरोना वायरस से प्रभावित चीन में दुबारा फैक्टरियों में काम शुरू करने के प्रयासों के मद्देनजर सुरक्षित निवेश के रूप में पीली धातु का आकर्षण कम हुआ है. इससे सोने में गिरावट रही. अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.02 डॉलर बढ़कर 17.74 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गई.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
बुलियन मार्केट में सोने की चमक फीकी पड़ी
बुलियन मार्केट में सोने-चांदी के रेट में मंगलवार 11 फरवरी को गिरावट देखने को मिली. पिछले छह दिन से लगातार चढ़ रहा सोना सस्ता हो गया है. मंगलवार को 10 ग्राम सोना 163 रुपये की गिरावट के साथ 40575 पर खुला. सोमवार को सोना 72 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़कर 40738 रुपये पर बंद हुआ था. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक बुलियन मार्केट में सोमवार को 999 शुद्धता वाला सोना 163 रुपये की गिरकर 40575 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. बता दें बुलियन सोना और चांदी है जिसे आधिकारिक तौर पर कम से कम 99.5 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है और यह सिल्लियों या बार के रूप में होता है.
10:31 AM IST