Gold Price Today: दिल्ली में मंगलवार 11 फरवरी 2020 को सोने (Gold price today Delhi) के दामों में गए बार फिर गिरावट देखी गई. मंगलवार को सोना 150 रुपये टूटकर 41,870 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 41,700 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका. आठ ग्राम वाली गिन्नी 31,000 रुपये पर स्थिर रही. चांदी हाजिर 300 रुपये बढ़कर 47,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गई. चांदी (Silver price today) वायदा 43 रुपये चढ़कर 46,100 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गिरा सोने का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी मंगलवार को सोने के दामों में गिरावट देखी गई. लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के मुताबिक, सोना हाजिर 2.05 डॉलर की गिरावट के साथ 1,569.60 डॉलर प्रति औंस रह गया. अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 8.20 डॉलर लुढ़ककर 1,571.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया. बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कोरोना वायरस से प्रभावित चीन में दुबारा फैक्टरियों में काम शुरू करने के प्रयासों के मद्देनजर सुरक्षित निवेश के रूप में पीली धातु का आकर्षण कम हुआ है. इससे सोने में गिरावट रही. अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.02 डॉलर बढ़कर 17.74 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गई.
 
बुलियन मार्केट में सोने की चमक फीकी पड़ी
बुलियन मार्केट में सोने-चांदी के रेट में मंगलवार 11 फरवरी को गिरावट देखने को मिली. पिछले छह दिन से लगातार चढ़ रहा सोना सस्ता हो गया है. मंगलवार को 10 ग्राम सोना 163 रुपये की गिरावट के साथ 40575 पर खुला. सोमवार को सोना 72 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़कर 40738 रुपये पर बंद हुआ था. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक बुलियन मार्केट में सोमवार को 999 शुद्धता वाला सोना 163 रुपये की गिरकर 40575 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. बता दें बुलियन सोना और चांदी है जिसे आधिकारिक तौर पर कम से कम 99.5 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है और यह सिल्लियों या बार के रूप में होता है.
 
 

 
सोना वायदा भाव 245 रुपये टूटा
वहीं वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेतों के बीच सटोरियों के अपने सौदे में कटान से मंगलवार को वायदा बाजार में सोने का भाव 245 रुपये तक टूट गया. MCX पर अप्रैल डिलीवरी के सौदों में सोना वायदा भाव 245 रुपये यानी 0.60 प्रतिशत गिरकर 40,434 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसके लिए 1,425 लॉट का कारोबार हुआ. इसी तरह जून डिलीवरी के लिए यह भाव 257 रुपये यानी 0.63 प्रतिशत घटकर 40,590 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसके लिए 82 लॉट का कारोबार हुआ।वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.51 प्रतिशत चढ़कर 1,571.40 डॉलर प्रति औंस रहा.