नए साल 2020 (New Year 2020) के पहले दिन सोने के दामों (Gold Rate) में बड़ी गिरावट देखने को मिली. बुधवार को सोना 131 रुपये (Gold Price) टूटकर 39,818 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. सोने के साथ चांदी (Silver) में कमजोरी दर्ज की गई. चांदी 590 रुपये टूटकर 47,655 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोने (Gold) में पिछले दो दिनों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बुधवार को सोना 131 रुपये टूटकर 39,818 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. रुपये में मजबूती के बीच सोना नीचे आया. मंगलवार को सोना 39,949 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 131 रुपये टूट गया. 

सोने के साथ चांदी की कीमतों (Silver Price) में भी 590 रुपये की गिरावट रही और यह टूटकर 47,655 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. एक दिन पहले चांदी 48,245 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

वायदा करोबार में भी सोना कमजोर

हाजिर बाजार में कमजोर रुख के साथ प्रतिभागियों के सौदे घटाने से बुधवार को वायदा कारोबार में सोना 59 रुपये गिरकर 39,049 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलीवरी वाला सोना 59 रुपये यानी 0.15 प्रतिशत गिरकर 39,049 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसमें 1,158 लॉट का कारोबार हुआ.

इसी प्रकार, अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 86 रुपये यानी 0.22 प्रतिशत गिरकर 39,156 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. इसमें 62 लॉट का कारोबार हुआ. इंटरनेशनल मार्केट, न्यूयॉर्क में सोना 0.30 प्रतिशत बढ़कर 1,523.10 डॉलर प्रति औंस रहा.

चांदी 190 रुपये टूटी

हाजिर बाजार में कमजोर मांग के साथ प्रतिभागियों के सौदे घटाने से वायदा कारोबार में चांदी 190 रुपये गिरकर 46,521 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर आ गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च महीने में डिलीवरी वाली चांदी 190 रुपये यानी 0.41 प्रतिशत गिरकर 46,521 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी. इसमें 1,247 लॉट का कारोबार हुआ. इसी प्रकार, मई डिलीवरी वाली चांदी 173 रुपये गिरकर 47,051 रुपये प्रति किलोग्राम रही. इसमें 44 लॉट का कारोबार हुआ. इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो न्यूयॉर्क में चांदी 0.44 प्रतिशत गिरकर 17.92 डॉलर प्रति औंस पर रही.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इंदौर में सोना-चांदी का भाव

इंदौर (Indore) के सर्राफा बाजार (Sarafa Bazar) में आज सोना 35 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में 400 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी दर्ज की गई. यहां सोना 39175 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 46300 रुपये प्रति किलोग्राम, चांदी सिक्का 625 रुपये प्रति नग. 

हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 39200, नीचे में 39160 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 46325 एवं नीचे में 46250 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी. मूल्यवान धातुओं के औसत भाव इस प्रकार रहे.