Gold Rate Today: ये रहा आज के सोने का भाव, चांदी की कीमतों में आई इतनी गिरावट
Gold price today: दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 33,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर मामूली गिरावट दर्शाता बंद हुआ
दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 33,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर मामूली गिरावट दर्शाता बंद हुआ जो लगभग अपरिवर्तित रुख को दर्शाता है जबकि चांदी की कीमत 410 रुपये की गिरावट के साथ 39,300 रुपये प्रति किग्रा रह गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी. बाजार सूत्रों ने कहा कि यहां सर्राफा बाजार में सोने में 15 रुपये की गिरावट रही.
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,301.20 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी का भाव गिरावट के साथ 15.37 डॉलर प्रति औंस रह गया. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला 15-15 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 33,370 रुपये और 33,200 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी का भाव 26,400 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रही.
दूसरी ओर चांदी हाजिर का भाव 410 रुपये की हानि के साथ 39,300 रुपये प्रति किलोग्राम जबकि चांदी साप्ताहिक डिलिवरी का भाव 107 रुपये की हानि के साथ 38,661 रुपये प्रति किलोग्राम रह गये. चांदी सिक्का लिवाल 80,000 रुपये और बिकवाल 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत बना रहा.