Gold Price Today: रुपये की विनिमय दर में गिरावट के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने (Gold) का भाव शुक्रवार को 112 रुपये बढ़कर 41,249 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार चांदी (Silver) की कीमत भी 94 रुपये बढ़कर 47,305 रुपये किलो पहुंच गई. सोना गुरुवार को 41,137 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 47,211 रुपये किलो पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि रुपये की विनिमय दर में गिरावट के बीच दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 112 रुपये मजबूत हुआ. कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 15 पैसा नीचे था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया गिरावट के साथ खुला और 9 पैसे टूटकर 71.27 पर आ गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी की कीमत क्रमश: 1,566.7 डॉलर प्रति औंस और 17.79 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही.

सोना वायदा भाव मामली टूटा

वैश्विक स्तर पर नरमी के बीच सटोरियों के सौदे घटाने से शुक्रवार को वायदा बाजार में सोना 14 रुपये गिरकर 40,337 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अप्रैल महीने की डिलिवरी के लिये सोना 14 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,337 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 1,683 लॉट के लिये कारोबार हुआ. 

इसी तरह जून महीने की डिलिवरी के लिये सोना 21 रुपये यानी 0.05 प्रतिशत गिरकर 40,330 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसमें 1,692 लॉट के लिये कारोबार हुआ. विश्लेषकों के अनुसार मुख्य रूप से वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख से सोने के भाव में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.13 प्रतिशत नरम होकर 1,567.90 डॉलर प्रति औंस रहा.

 

चांदी वायदा भाव में नरमी

वैश्विक बाजारों में नरम रुख के बीच सटोरियों के सौदे घटाने से वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 120 रुपये गिरकर 46,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च महीने की डिलिवरी के लिये चांदी का भाव 120 रुपये यानी 0.26 प्रतिशत नरम होकर 46,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. इसमें 2,545 लॉट का कारोबार हुआ. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इसी प्रकार, मई महीने की डिलिवरी के लिये चांदी की कीमत 149 रुपये यानी 0.32 प्रतिशत गिरकर 46,600 रुपये प्रति किलोग्राम रही. इसमें 114 लॉट के लिये कारोबार हुआ. कारोबारियों के अनुसार मुख्य रूप से वैश्विक बाजारों में नरम रुख के बीच सटोरियों के सौदा घटाने से वायदा बाजार में चांदी नरम हुई. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.44 प्रतिशत गिरकर 17.74 डॉलर प्रति औंस रही.